Blog Archive

Showing posts with label funny jokes. Show all posts
Showing posts with label funny jokes. Show all posts

हद होती है जहालत की

शादी की पहली सुबह घर मे कोहराम मचा हुआ था, दूल्हे ने कामवाली को थप्पड़ रसीद कर दिया था---
"हद होती है जहालत की", मां की आवाज़ आई "क्यों मारा इसे?"

लेकिन मां ये रंगे हाथों पकड़ी गई है! देखिये तो सही इसके हाथ, मेरी बीवी की मुंह दिखाई का कंगन है इसके हाथ में।

वो बेचारी हक्का-बक्का एक कोने में खड़ी सबको देख रही थी। मां ने उसको पकड़ कर सेज वाले बेड पर बिठाया ओर दूल्हे को आँखों से अपने साथ बाहर आने का इशारा किया और कहा:
कमबख़्त! ये काम वाली नही बीवी है तुम्हारी,
अभी अभी मुंह धोकर आई है।😂😁😄😅😎😍😘😗😆

      
Loading...

दिमाग पे जोर
लगा कर सोचो


एक औरत चप्पल वाली दूकान पर: चप्पल दिखाओ…

दुकानदार: कितना नंबर?

औरत: 34
.

.
दुकानदार: बहिन जी, दिमाग पे जोर
लगा कर सोचो, क्या लेने आई हो?
      
Loading...

मासूमियत की पराकाष्ठा

सविता भाभी रोज वज़न चेक करती थी...
68 के क़रीब क़रीब रहता था,

आज चश्मा लगाकर देखा,

88 दिखा....

बोली,
हाय राम,
.
चश्मे का वज़न 20 किलो....😳😳😀
      

जाना किधर है

मार्टिन लूथर किंग ने कहा :
"अगर तुम उड़ नहीं सकते तो,
दौड़ो !

अगर तुम दौड़ नहीं सकते तो,
चलो !

अगर तुम चल नहीं सकते तो,
रेंगो ! पर आगे बढ़ते रहो !"

तभी एक ने मुँह से गुटका थूकते हुऐ कहा :

"वो तो ठीक है......! लव__ड़े
पर जाना किधर है..... ?"
      

फ़ोन कहाँ हैं

अभी होश में आई है ज़च्चा...
प्रसव कक्ष से निकले हुए एक घंटे के बाद होश आया...
बच्चे को जन्म दिए अभी एक घंटे से ज्यादा वक़्त नहीं हुआ...
शरीर में शक्ति नहीं है...
करवट लेना तो दूर की बात, हिलना भी मुश्किल हो रहा है...
बिस्तर पर पड़े पड़े दाहिने हाथ से बगल में टटोला...

हाथ में कुछ नहीं लगा...
बाए हाथ से भी कोशिश किया, फिर भी हाथ में कुछ नहीं लगा...
विचार आया कि कहीं नीचे लुढ़क के गिर तो नहीं गया...?
हिम्मत जुटाते हुए पलंग के नीचे देखा...
नीचे कुछ नहीं था...
मन में घबराहट होने लगी...
थोड़ी और हिम्मत कर के दूर दिख रही नर्स को इशारे से बुलाया...
नर्स ने जच्चा की घबराहट देख कर इनक्यूबेटर रूम से दौड़ कर बच्चा ला कर माँ के हाथ में थमाते हुए कहा.. मैं समझ सकती हूँ बहन, लो जी भर कर देख लो..

जच्चा माथा पीटते हुए बोली... मैं *मोबाइल फ़ोन कहाँ हैं* पूछ रही थी...😜😜😜😊😊😊😜
      

बेतहाशा नाराज़

कल मेरा एक जिगरी यार मुझ से नाराज़ हो गया..... बेतहा नाराज़ हो गया..... बेतहाशा नाराज़।।।
गलती मेरी ही थी ..... वजह भी बड़ी वाजिब थी।
बात ये हुई कि उनकी पत्नी यानी हमारी प्रिय भाभी जी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक कोई अस्थि (हड्डी) टूट गयी थी।
एक प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ से संपर्क व परामर्श हुआ।
आपरेशन होगा ये तय हो गया। दोस्त टेंशन में था।

मैंने पूछा खर्चा तो काफ़ी हो जाएगा ना ?
हां... दोस्त ने सर हिलाया।।
मैंने फिर पूछा : लाखों में?
दोस्त ने फिर हाँ कहा.....।
बस यहीं मैं गड़बड़ कर बैठा ..... जब
मज़ाक में ..... दोस्त का टेंशन दूर कर के
उसे हंसाने के लिए मुंह से निकल गया

कि ...... इतने में तो दूसरी आ जाती यार ।।
मेरा दोस्त भड़क गया ।
यार का गुस्सा होना तो बनता ही है....ऐसे टेंशन वाले माहौल में.....
और दांत भींच के बोला " .. कमीने......
अब बता रहा है जब 50% एडवांस दे चुका हूँ
      
Loading...

Chemistry ki class

Read in English Font
Chemistry की क्लास में सर ने 1 लड़की से पुछा!
"What is Nitrate ?"
लड़की शर्मा कर बोली


क्या सर, आप भी न क़सम से एक दम direct हो जाते हो😉
नाईट रेट is 5000/-

सिर्फ आप के लिए........😂😆
Chemistry ki class mein Sir ne 1 Ladki se poocha!
"What is Nitrate ?"

Ladki sharma kar boli
Kya sir, aap bhi na qasam se ekdum direct ho jaate ho 😉

Night Rate is 5000/- 
sirf aap ke liye........😂😆
      

बारिश हो रही है

मैने अपनी पत्नी को कहा - देखो ! बाहर बारिश हो रही है.

मेरी पत्नी बोली : सोचना भी मत, घर में बेसन नहीं है....
प्याज़ बहुत मंहगे हैं
और आज काम वाली बाई भी नहीं आयी....
सारे बर्तन जूठे पड़े हैं....
और हां !
अब दारू पीने के लिये बर्फ मत मांग लेना....
सबेरे से बिजली गयी हुई है

और फ्रिज में ठण्डा पानी तक नहीं,
वैसे भी अब बच्चे बड़े हो गये हैं....
यह सब अब घर में बिल्कुल नहीं चलेगा.

मुझे अपनी ओर गौर से देखते पा कर पत्नी एक पल रूक कर बोली :
मेरी ओर तो देखना भी मत.....
मेरी कमर में वैसे ही दर्द हो रहा है.....
बताओ !
अब पति ये भी नहीं बोल सकता कि बारिश हो रही है.😜
      

Urdu ki Khoobsurti

उर्दू की खूबसूरती

लड़की - क्या कर रहे हो ?
लड़का- इज़्जत की डोर को, उलझनों की जकड़ और कश्मकश से आज़ाद कर रहा हूं ...😂😍
लड़की -मतलब ?

लड़का- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है, खोल रहा हूं .😂🏃‍♀️
      

उदास पत्नी - Udhas Patni

पत्नी को उदास देख कर

मैंने पूछा : तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो?

पत्नी बोली: नही, ऐसी कोई बात नही है।
बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है

कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी "कोशिशों" में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो!!!!😆😆😆😆
      
Loading...

दादा के लिए "Viagra"

लड़का दुबई से आया तो दादा के लिए "Viagra" की गोली गिफ़्ट लेकर आया, और कहा...

"अगर मज़ा आया तो मेरे तकिये के नीचे 500 रु रख देना"

सुबह देखा तो 1500 रु तकिये के नीचे पड़े थे

लडका: दादा जी मैंने तो सिर्फ़ 500 का कहा था, लेकिन ये तो 1500 हैं !!

दादा: 1000 रु तेरी दादी ने दिए हैं !😂😂😜
      
Loading...

ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा

आज A.C. बस से आ रहा था।
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय बाद वे आपस में बातें करने लगे।

बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज निकाला,
लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था।

मैं समझ गया कि लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा...
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगा अपना पेन निकाला
और.
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।

और मन में मोदी जी के शब्द याद किये कि ..
ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा.😂😛😀😜😃😆😝😂😝😎😝😂
      
Loading...

9 महीने की छुट्टी

दो लड़की👭 स्कूल में जा रही थी🏤
एक लड़की बोली अगर मैं किसी ट्रक🚚 के नीचे आ गई तो 15 दिन की छुट्टी मिलेगी
और फिर बोली अगर मैं किसी कार 🚗के नीचे आ गई तो 10 दिन की छुट्टी मिलेगी
और फिर बोली अगर मैं किसी मोटरसाइकिल के नीचे आ गई तो 5 दिन की छुट्टी मिलेगी

तभी दूसरी लड़की बोली अगर किसी लड़के 🚶‍♂के नीचे आ गई तो पूरी 9 महीने की छुट्टी मिलेगी😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
      
Loading...

पत्नी मायके से घर आई

पत्नी मायके से घर आई
पत्नी पति से–सुनो तुमने पड़ोसन टीना को क्या बोल दिया था?
जो वो इतना गुस्सा हो कर गई
पति–क्या... कुछ भी तो नहीं कहा
पत्नी–फिर वो तुमसे लड़ने क्यों आ गई
पति–मुझे क्या पता?
पत्नी–सच बोलो वरना बोलने लायक नहीं रहोगे

पति–जानू अब तुम्हीं बताओ अगर तुम सुबह चाय पी रही हो
और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी?
पत्नी–उसे चाय का पूछूँगी
पति–दोपहर को तुम खाना खा रही हो और
कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी?
पत्नी–उसे खाने पर बुलाऊंगी
पति–बस मैंने भी ये ही किया जब पड़ोसन रात को अपने घर आई तो
तब मैं सोने की तैयारी कर रहा था तो मैंने कहा आ जाओ सोने।
पत्नी ने पति को लेटा-लेटा के मारा।😉😉😉👌👌👌✌✌✌
      
Loading...

पति अपनी पत्नी की

एक रात पति अपनी पत्नी की ओर करवट लेता है और बाहें सहलाने लगता है..
पत्नी: Sorry पर मुझे काल स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynecologist) के पास जाना है तो मैं साफ रहना चाहती हूँ...
पति नाराज़ हो कर दूसरी ओर करवट बदल लेता है...

कुछ देर बाद, फिर से पत्नी के तरफ देख कर पूछता है:
"तुम्हे कल Dentist के पास तो नही जाना है ना"😉
      
Loading...

पिता बच्चे के रूम में

पिता बच्चे के रूम में जाते है.. देखते ही उनका बच्चा आँखों पर चश्मा रखकर थके चेहरे से पढ़ाई करते करते सो गया है…

वो पास पहुंचते है .. उसके बालो पे से हलक से हाथ घुमाते है… हाथ की किताब बाजू में रखते है….
हलके से उसके आँखों का चश्मा निकालते है और जोर से उसके मुह में तमाचा जड़ देते है ….


"हरामखोर मेरे WhatsApp में एक मिनट पहले तू ऑनलाइन दिख रहा है ..बाप को केजरीवाल समझता है ??"



      

पहले मुर्गी आई या अंडा

मास्टर:- पहले मुर्गी आई या अंडा???
पप्पु:- सर पहले “Blenders Pride” की 2 बोतल आई,
फिर एक बोतल Dew की आई,
फिर चटपटे चने आए और उसके साथ ही अंडे आए…
फिर मुर्गी आई, उसके साथ 2 तंदूरी रोटी आई,
फिर स्वाद आया…

मास्टर;- बैठ जा पगले क्यु दिन मे ही मन
भटका रहा है..!!!