Blog Archive

Showing posts with label jokes in hindi. Show all posts
Showing posts with label jokes in hindi. Show all posts

दिमाग पे जोर
लगा कर सोचो


एक औरत चप्पल वाली दूकान पर: चप्पल दिखाओ…

दुकानदार: कितना नंबर?

औरत: 34
.

.
दुकानदार: बहिन जी, दिमाग पे जोर
लगा कर सोचो, क्या लेने आई हो?
      
Loading...

बारिश हो रही है

मैने अपनी पत्नी को कहा - देखो ! बाहर बारिश हो रही है.

मेरी पत्नी बोली : सोचना भी मत, घर में बेसन नहीं है....
प्याज़ बहुत मंहगे हैं
और आज काम वाली बाई भी नहीं आयी....
सारे बर्तन जूठे पड़े हैं....
और हां !
अब दारू पीने के लिये बर्फ मत मांग लेना....
सबेरे से बिजली गयी हुई है

और फ्रिज में ठण्डा पानी तक नहीं,
वैसे भी अब बच्चे बड़े हो गये हैं....
यह सब अब घर में बिल्कुल नहीं चलेगा.

मुझे अपनी ओर गौर से देखते पा कर पत्नी एक पल रूक कर बोली :
मेरी ओर तो देखना भी मत.....
मेरी कमर में वैसे ही दर्द हो रहा है.....
बताओ !
अब पति ये भी नहीं बोल सकता कि बारिश हो रही है.😜
      

हंसी नहीं रोक पाया

लड़का अपने दोस्त से- देखो वो लड़की मेरी तरफ देख के मुस्कुरा रही है..!

दोस्त - यह तो कुछ भी नहीं, जब मैंने पहली बार तुम्हारी शकल देखी थी तो 3 दिन अपनी हंसी नहीं रोक पाया था..! 😂 😝 😝 😝

लड़के वाले : हमारे लड़के में वैसे तो कोई कमी नहीं है,
बस हंसते हुए दांत भद्दे लगते हैं।

लड़की वाले : कोई बात नहीं, शादी के बाद हमारी लड़की उसे हंसने ही कहां देगी। 😂 😝 😂 😂
      
Loading...
mgid.com, 5656929, DIRECT mgid.com, 5659073, DIRECT

दादा के लिए "Viagra"

लड़का दुबई से आया तो दादा के लिए "Viagra" की गोली गिफ़्ट लेकर आया, और कहा...

"अगर मज़ा आया तो मेरे तकिये के नीचे 500 रु रख देना"

सुबह देखा तो 1500 रु तकिये के नीचे पड़े थे

लडका: दादा जी मैंने तो सिर्फ़ 500 का कहा था, लेकिन ये तो 1500 हैं !!

दादा: 1000 रु तेरी दादी ने दिए हैं !😂😂😜
      
Loading...

कितने बच्चे है?

एक बस में आदमी और औरत एक ही सीट पर बैठे होते है. आदमी औरत से पूछता है.

आदमी: "आपके कितने बच्चे है?"

औरत: "मेरे 10 बच्चे है"

आदमी: "मतलब की आपकी जमीन अच्छी उपजाऊ है"

औरत: "भोंसरी के, मेरी जमीन उपजाऊ नहीं, मेरा किसान मेहनती है"
      
Loading...

कलमुँही का नाम

कल रात चावला जी को जरा ज्यादा लग गयी और मेरे सामने इमोशनल हो के रोने लगे।
मैं:- क्या हुआ.?
चावला जी:- यार मेने अपनी बीबी को बड़े धोख़े दिये हैं
में बहुत खराब हूँ।
मैं:- तो मेरे सामने रोने से क्या फायदा, घर जाके भाभी से माफ़ी मांग ले ना।
चावला जी मेरी बात मान कर घर गये
चावला जी 😗 सुनो मैने तुम्हे धोखा दिया है पर आगे से ऐसा नही करूँगा।
भाभी जी:- एक शर्त पर माफ़ करुँगी पहले उस कलमुँही का नाम बताओ।

चावला जी:- नही नाम नही बता सकता।
भाभी जी:- जरूर वह पिछली गली की सुनीता होगी बड़ी चालू है....
चावला जी:-नही वो नही है।
भाभी जी:- तो जरूर आगे मोड़ वाली रजनी होगी...उसके बड़े चर्चे है मोहल्ले में....
चावला जी:- नही।
भाभी जी 😗 ओह तो वो आगे चौराहे वाली सलोनी ही होगी अभी कल ही पता चला है कई लोगों का आना जाना है उसके यहाँ....
चावला जी 😗 में नही बता सकता।

भाभी जी 😗 तो जाओ माफ़ी भी नही मिलेगी।
चावला जी जब दूसरे दिन मेरा पास आए तो मैने पूछा मिल गयी माफ़ी ?
चावला जी 😗 माफ़ी तो नही मिली पर तीन नई जानकारी मिली।😜😂😝😄😆😛
      
Loading...

भारतीय पत्नी

हर भारतीय पत्नी अपने पति को ये उलाहना जरूर देती है...😄😃🙆🙆
.
""भगवान् का शुक्र करो कि मेरी जैसी सीधी-सादी पल्ले पड़ी है....
कोई तेज-तर्रार मिलती ना..
अक्कल ठिकाने आ जाती""✊✊✊✊

इसके बाद पति बेचारा पूरा दिन इसी डरावनी कल्पना में निकाल देता है कि अगर ये सीधी-सादी
है तो फिर तेज-तर्रार कैसी होती होगी😄😄😄😄😄😄😄😄🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
      
Loading...

पहले मुर्गी आई या अंडा

मास्टर:- पहले मुर्गी आई या अंडा???
पप्पु:- सर पहले “Blenders Pride” की 2 बोतल आई,
फिर एक बोतल Dew की आई,
फिर चटपटे चने आए और उसके साथ ही अंडे आए…
फिर मुर्गी आई, उसके साथ 2 तंदूरी रोटी आई,
फिर स्वाद आया…

मास्टर;- बैठ जा पगले क्यु दिन मे ही मन
भटका रहा है..!!!
      

आदमकालीन खेल

शादी के बाद हनीमून पर गोवा गये जोडे ने वहां दिनभर घूम फिर कर बिताया, शाम को होटल के कमरे मे बैठकर दोनो ने तय किया कि रातभर चर्च के बजने वाले हर घंटे पर वो अपना आदमकालीन खेल खेलेगें यानि कि सेक्स करेगें.
9 बजे घंटा बजा, जोश के साथ कार्यक्रम चालू.
10 बजे का घंटा बजा फिर कार्यक्रम.
फिर 11 बजे
फिर 12 बजे


पतिदेव की हालत पस्त.
चुपचाप सिगरेट पीने के बहाने 12:30 पर निकले और चर्च पहुचकर घंटा बजाने वाले चपरासी से बोले-- भाई, ये ₹500 पकड, और अब घंटा, हर दो घंटे के बाद बजाना.
चपरासी बोला-- ये नही हो सकता भैया, आज शाम को ही एक औरत हर आधे घंटे पर घंटा बजाने की एवज मे ₹२००० दे गयी है.😜😜😜😜😜😜😜😜

      

Signature की बोतल

शिक्षक -- राहुल बताओ, इंडिया गेट क्या है?
राहुल -- इंडिया गेट बासमती राइस है सर.
शिक्षक-- चारमीनार क्या हैं?
राहुल --चारमीनार सिगरेट है सर्.
शिक्षक-- ताजमहल क्या हैं?
राहुल --ताजमहल चाय की पत्ती है सर.
शिक्षक -- हरामखोर, फालतू उत्तर देकर. राष्ट्रीय स्मारकों का अपमान करता है. 😡😡😡
जा कल तेरे पिताजी का signature लेकर ही स्कूल आना
राहुल -- ओके सर

(दूसरे दिन टेबल की और देखते हुये )
शिक्षक-- राहुल, ये व्हिस्की का खंबा किसलिए लाया तू?
राहुल -- सर, आप ही ने तो कहा था, पिताजी की Signature लाने के लिये इसीलिए मैं आपके लिए, उनकी Signature की पूरी बोतल ले आया...
शिक्षक ने खुशी के आँसू बहाते हुए, लड़के को अपनी बाहों में भर लिया😂😂😜😜😜😋
      

तलाकशुदा पड़ोसन

दरवाज़े पर खट-खट हुई..
खोला तो सामने सुन्दर, चमचमाती, तलाकशुदा पड़ोसन सजी-सजाई खड़ी थी...

वह बोली, _"अकेलापन अब सहन नहीं होता.. मैं भी चाहती हूं कि बाहर निकलूं, ड्रिंक, डांस, डिनर के साथ लाइफ एन्जॉय करुं... क्या आप आज रात फ्री हैं...?"_

दिल की धड़कनें​ काबू में करते हुए मैने हां कह दिया...
"गुड.."
वह बोली, "आज रात मेरे बच्चों का ख्याल रख लीजिए, प्लीज़..."
      

सिन्धी के घर मेहमान

एक सिन्धी के घर चाय के समय 7-8 मेहमान आ गए.
सिन्धी की बीवी बोली, "घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?"
सिन्धी ने कहा, तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी मै सम्भाल लूंगा "।
सिन्धी की बीवी चाय बनाकर ले आई।

सिन्धी ने कहा, "हम सभी चाय पीते हैं साथ ही एक मजेदार बात यह कि जिस के हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे "।

सभी लोगों ने खुशी से चाय पी ली।
एक ने तो यहाँ तक कह दिया,
"मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है, डर है कि कहीं डायबिटीज ना हो जाए......!!!
      
Loading...
Loading...

शादी वगैरा

रानी👩 अपनी सहेली की शादी में गयी।
शादी में एक बुर्जुर्ग आदमी रानी से –
बिटिया तुम्हारी शादी वगैरा हुई कि नहीं?
रानी शरमाते हुए –
शादी तो नहीं हुयी दादाजी,

लेकिन वगैरा कई बार हो चूका है। 😜😜😛😛😂😂

      

घरबार

शिक्षक छात्र से....
गुरूजी : "बताओ घरबार किसे कहते हैं, एक पति के जीवन में इसके महत्व की विवेचना कीजिये ।"
छात्र : गुरु जी घरबार का एक पति के जीवन में बड़ा महत्व है। घर में पत्नी द्वारा उत्पन्न किये गए तनाव से मुक्त होने हेतु पति घर से बार में चला जाता है और बार में ज्यादा चढ़ जाने पर बार से घर आ जाता है।

घर और बार के इस चक्र को ही घर बार कहते हैं ।

गुरु जी छात्र का नाम राष्ट्रपति पुरष्कार के लिए भेज कर सुबह से बार में बैठे हैं।
      
Loading...
Loading...

अमरुद का जूस

एक सरदार जी की फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती हुई
और दोनों ने मिलने का विचार बनाया कि
फलां जगह पर फलां काउंटर पर मिलेंगे
मैं अमरुद का जूस पीते हुए तुम्हारा इन्तजार करूँगा।
अब जब सरदार जी काउंटर पर पहुंचे तो पता चला की आज अमरुद का जूस नहीं है
तो मजबूरी में संतरे का जूस पीते हुए इन्तजार करने लगे।

कुछ देर बाद महिला आई जो उनकी कल्पना में दिव्या भारती जैसी थी
पर वास्तव में वह उमा भारती जैसी निकली•
तो सरदार जी ने देख कर अनदेखा कर दिया।
अब वो महिला खुद ही पहुंची और बोली आप वही हो ना जिनसे मिलने की बात हुई थी।
सरदार जी -"अंधी है क्या.?😡
*ये तुझे अमरुद का जूस दिख रहा है*।"😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
      
Loading...
Loading...

केजरीवाल को किडनैप

ट्रैफिक जाम में फंसी कार का ड्राइवर बहुत परेशान था।
अचानक किसी ने उसकी साइड विंडो पर नॉक किया।
ड्राइवर ने खिड़की का काँच गिराया और पूछा : "क्या बात है भाई ?"
नॉक करने वाले ने जवाब दिया : "अपराधियों के एक गैंग ने केजरीवाल को किडनैप कर लिया है और 500 करोड़ की फिरौती माँगी है। चेतावनी दी है कि, अगर पैसे नहीं दिए तो केजरीवाल को पेट्रोल डालकर जला देंगे।

इसलिए हम यहाँ सभी कार वालों से सहयोग मांग रहे हैं।।"
कार ड्राइवर ने सवाल किया : "औसतन, सभी लोग कितना कितना दे रहे हैं
उस आदमी ने जवाब दिया : "करीब करीब 2 लीटर पेट्रोल तो सभी ने दिया है, कुछ ज्यादा भी दे रहे हैं।"

      
Loading...
Loading...

नहले पे दहला


नहले पे दहला।
बीवी के मायके जाने के बाद:
हसबैंड ने बीवी को काॅल कर के पूछा:
*काॅन्डोम कहाँ रखे हैं*...?!*
बीवी ने जबाब दिया :

यहाँ गाँव में मिलते नही है इसलिये साथ ले आयी हूं !😳😳😳

      
Loading...
Loading...