Blog Archive

Showing posts with label world famous jokes. Show all posts
Showing posts with label world famous jokes. Show all posts

शादी के लिए 3 लड़कियां

जैन साहब ने शादी के लिए 3 लड़कियां छांटी और उनसे बोला--"मैं आप तीनो से एक ही सवाल पूछुंगा,,आपके उत्तर के अनुसार मैं शादी का निर्णय लूंगा"
"सवाल ये हे की अगर आपको 5000 रुपए दिए जायें तो आप मुझे खुश करने के लिए उस पैसे को कैसे इन्वेस्ट करेंगी??"

पहली बोली-- मैं ब्यूटी पार्लर जाके खूब सज के आऊंगी
दूसरी बोली-- मैं आपके लिए कपडे खरीद के लाऊंगी
तीसरी बोली-- मैं उस पैसे से शेयर्स लुंगी ताकि भविष्य में वो दुगुने तिगुने हो जायें

जैन साहब ने तीनों के उत्तर सुने
फिर सोचा
खूब सोचा
अच्छे से सोचा

...और उस लड़की से शादी का फैसला किया

जिसके
बोबे सबसे बड़े थे....!!☺

मोरल - जैन हो या चौबे
         सबकी पसंद बोबे😂😂😂😂
      
Loading...

Doctor in Jungle

एक बार एक डॉक्टर एक जंगल में आदमियों के एक कबीले में गया।
डॉक्टर: तुम सब लोग यहाँ पर अपनी से-क्स की जरूरतों को कैसे पूरा करते हो?
कबीले वाले: आप कल नदी पर आना तो आपको पता चल जायेगा।
अगले दिन डॉक्टर नदी पर गया तो उसने देखा कि वहाँ एक गधा खड़ा हुआ था।
एक आदमी बोला, "आप हमारे मेहमान हैं, पहले आप आईये।"

डॉक्टर को कुछ अटपटा लगा पर उसने गधे को चूमना शुरू कर दिया और उसके साथ से-क्स कर लिया। तभी एक आदमी बोला, "अगर आपका हो गया हो तो क्या अब हम गधे पर बैठ कर नदी पार औरतों के कबीले में जा सकते हैं?"😂😂😂😂😂😂

      
Loading...
Loading...

Nayi Panty

मालकिन की नई पेंटी गुम हो गयी।
इस पर वो अपनी कामवाली को दोष दे रही थी कि यह उस ने चुराई है। पर कामवाली बार बार कह रही थी कि
उसने नहीं देखी और ना ही चुराई है।
उनका यह शोर सुनकर घर का मालिक जो अभी बाथ रूम से निकला था, पास आया और बोला कि यह क्या शोर हो रहा है।

मालकिन ने कहा कि मेरी नई पेंटी नहीं मिल रही और मुझे पूरा शक कि वो इसने चुराई है ।
इस पर कामवाली ने कहा कि मैडम मैंने नहीं चुराई फिर भी आपको यकीन नहीं आता तो आप साहिब जी से पूछ लो कि मैंने कभी पेंटी पहनी है क्या….?

      

वकील साहिब

"एक वकील को यह देख कर हैरत हुई कि बैल बैलगाड़ी खींच रहा है और किसान बैलगाड़ी मे सोया पड़ा है ।
वकील ने किसान से कहा,
"अगर बैल रुक जाये तो तुम्हें पता ही नहीं चलेगा।"

किसान : पता चल जायेगा वकील साहिब, उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी।
वकील ने एक मिनट सोचा और फिर बोला,

"अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर बस अपना सिर हिलाता रहे तो घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि बैल चल रहा है।"
किसान ने बड़ी शांति से जवाब दिया,
"हमारे बैल ने LLB नहीं किया है साहेब".." 😜😜😜
      
Loading...
Loading...

जरुरी सलाह

एक दोस्त का ई-मेल
"भाई तेरे से एक बहुत जरुरी सलाह लेना है .....
पिछले कई दिनों से मुझे लग रहा है कि मेरी बीबी मुझे धोखा दे रही है!
आजकल वो अक्सर आफिस से लेट आती है और लेट आने का कारण पूंछने पर जरुरी मीटिंग होने का बहाना बनाती है !
अक्सर उसे अनजान नंबरों से फोन आते हैं और फोन आते ही वो उठकर बालकनी में जाकर धीमी आवाज में बातें करती रहती है !
एक दिन तो हद ही हो गयी; मैंने टाइम देखने के लिये उसका मोबाइल उठाया तो भड़क गई और बोलने लगी तुम्हे कोई हक नहीं मेरा मोबाइल चेक करने का ....!

पहले वो अक्सर टैक्सी से घर वापस आया करती थी, लेकिन काफी दिनों से देख रहा हूं कि वह पैदल ही घर आती है और मुझे पूरा यकीन है कि कोई उसे मोहल्ले के कार्नर तक अपनी गाडी़ से छोडने आता है!
कल छुट्टी के दिन उसे एक फोन आया और आफिस में जरुरी काम है बोलकर वो घर से निकल गई !
मैंने भी सोच लिया था कि आज इस सब का खुलासा करके ही रहूंगा इसलिये मैंने भी चुपचाप अपनी हार्ले-डेविडसन बाइक उठाई और उसके पीछे निकला !
वह एक पार्क में पहुंची और एक चेयर पर बैठकर किसी का इंतजार करने लगी !
Loading...

मैंने भी अपनी हार्ले-डेविडसन पार्क की फेंसिग के पास ऐसी जगह पर लगाई जहां से उसकी चेयर साफ दिखाई दे रही थी !
इसके बाद जैसे ही मैं अपनी हार्ले-डेविडसन बाइक के पीछे छुपकर उस पर नजर रखने के लिये झुका मैंने पाया कि मेरी हार्ले से आइल लीक होने की गंध आ रही है, ध्यान से देखा तो इंजन के आसपास आइल के कुछ छींटे भी नजर आ रहे थे , मैं तुझसे से पूंछना चाह रहा था कि अब मैं क्या करुं, ......... अपनी हार्ले को किसी गैराज में ले जाकर दिखाउं या सीधे डीलर के पास ही लेकर जाउं ???? भाई जल्द रिप्लाई करना प्लीज ...

      

क्या प्रॉब्लम है?

पत्नी पायलेट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर :--
पायलट पत्नी : हेलो,कंट्रोल टावर।
यह फ्लाइट 367 है।
यहां कुछ प्रॉब्लम है।
कंट्रोल टावर पर पति : आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है. can you repeat क्या प्रॉब्लम है? बोलिये।
पत्नी : कुछ नहीं जाने दो, तुम्हे मेरी आवाज आती कब है ?


पति : प्लीज। प्रॉब्लम बतायें।
पत्नी : नहीं, अब तो रहने ही दो
पति : प्लीज बताइये।
पत्नी : कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। आप रहने दीजिये।
पति : अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है?
पत्नी : बाय। ब्लॉक कर दो मुझे।

सास जैसी बहू
लाइट नहीं थी
पप्पू पब्लिक टाय्लेट में
चिकन सूप
Kejriwal ka Ghoda - Funny Kejriwal Jokes
फ़क़ीर घर के बाहर
ग्रुप फ़ोटो की प्लानिंग
आँखो के ऑपरेशन के बाद
Dinner लो जी
कल स्कूल क्यों नहीं आए
पप्पू रेल्वे पटरी के बीच
डिटॉल की शीशी
संस्कृत की क्लास
द्रोपदी का बटवारा
कैसी रही कल की रात
सरदारजी टॉयलेट में

पति : बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें।😡😡😡😡
(अभी मामला खत्म नहीं हुआ)
पत्नी : हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नही। उन 200 की परवाह है बस।
मुझे नहीं करनी बात..👻👻👻😜😜😜

      
Loading...

दोनों मिली तो सही

Read in English Font
एक Call Girl का जनाज़ा निकला, तो उसे देख के एक आदमी बोला.
आदमी: “चलो अच्छा हुआ आखिर आपस में दोनों मिली तो सही”
किसी ने पूछा: “कौन दोनों?”



वो बोला: “उसकी टांगें“…
Host your website with iPage!
Loading...
      

Ek Call Girl Ka Janaza Nikla, To Usse Dekh Ke Ek Admi Bola.
Aadmi: “Chalo Accha Hua Aakhir Aapas Mein Dono Milli To Sahi”

Kisi Ne Puccha: “Koun Dono?”
Wo Bola: “Uski Tangain“…

ससुर जी प्रणाम

एक बार पप्पू अपनी पत्नी के साथ घूम रहा था
रास्ते मे गधा मिला
पत्नी को मजाक सूझी
पत्नी- आपके रिस्तेदार है- नमस्ते करो

पप्पू भी बहुत कमीना था
बोला- ""ससुर जी प्रणाम""
😆😂😂😆😆😆😝😝😝😝
      
Loading...