पत्नी ने पति को msg किया :- ऑफिस से लौटते समय सब्ज़ी लेते आना । और हाँ, सविता ने तुम्हारे लिये hello कहा है ।
Husband : कौन सविता ?
Wife : कोई नही। मैने केवल इसलिए msg के अंत मे एक नाम लिखा ताकि मैं sure हो सकूँ कि तुमने मेरा पूरा msg पढ़ा😃😃😂😋😉
अब कहानी में मोड़ है......😳
Husband :- लेकिन मैं तो सविता के साथ ही हूँ। तुम किस सविता के बारे में बता रही थी?
Wife :- कहाँ हो तुम ....?😡😡😡
Husband: सब्ज़ी बाजार के पास 😎
Wife :- वहीं रुको। मैं अभी आती हूँ। .....
10 मिनट में सब्ज़ी बाजार पहुँच कर पत्नी ने पति को msg किया " कहाँ हो तुम "?
Husband:- "मैं आफिस में हूँ। अब तुम्हे जो सब्ज़ी खरीदना है, खरीद लो......
पति रात के दो बजे तक घर नहीं लौटा ....
पत्नी हलकान(परेशान) हो रही थी। अपनी माँ को फोन करके दुखड़ा सुना रही थी-- "इनका जरूर किसी से अफेयर है। पता नहीं कौन है वो खसमानूखानी!"
माँ ने सांत्वना दी-- "तू हमेशा Negative हीं क्यूँ सोचती है बेटी।
....हो सकता है कि वो किसी बस-ट्रक के नीचे आ गया हो...!"😲😜😲😜😜
मैने अपनी पत्नी को कहा - देखो ! बाहर बारिश हो रही है.
मेरी पत्नी बोली : सोचना भी मत, घर में बेसन नहीं है....
प्याज़ बहुत मंहगे हैं
और आज काम वाली बाई भी नहीं आयी....
सारे बर्तन जूठे पड़े हैं....
और हां !
अब दारू पीने के लिये बर्फ मत मांग लेना....
सबेरे से बिजली गयी हुई है
और फ्रिज में ठण्डा पानी तक नहीं,
वैसे भी अब बच्चे बड़े हो गये हैं....
यह सब अब घर में बिल्कुल नहीं चलेगा.
मुझे अपनी ओर गौर से देखते पा कर पत्नी एक पल रूक कर बोली :
मेरी ओर तो देखना भी मत.....
मेरी कमर में वैसे ही दर्द हो रहा है.....
बताओ !
अब पति ये भी नहीं बोल सकता कि बारिश हो रही है.😜
वैक्यूम क्लीनर बेचने वाले सेल्समैन ने दरवाजा खटखटाया..
एक महिला ने दरवाजा खोला पर इससे पहले कि मुहँ खोलती...
सेल्समैन तेजी से घर में घुसा और गोबर का थैला घर के कारपेट पर खाली कर दिया।
सेल्समैन-"मैडम, हमारी कम्पनी ने सबसे शानदार वैक्यूम क्लीनर बनाया है। अगर मैं अपने शक्तिशाली वैक्यूम क्लीनर से अगले 3 मिनट में इस गोबर को साफ नहीं कर पाया तो मैं इसे खुद खा जाऊँगा।"
महिला-"क्या तुम इसके साथ चिली सॉस लेना पसन्द करोगे ?"
सेल्समैन-"क्यूँ मैडम ??"
महिला-"क्योंकि .... घर में बिजली नहीं है!!"😂😂😃😂😂😂😂
एक बस में आदमी और औरत एक ही सीट पर बैठे होते है. आदमी औरत से पूछता है.
आदमी: "आपके कितने बच्चे है?"
औरत: "मेरे 10 बच्चे है"
आदमी: "मतलब की आपकी जमीन अच्छी उपजाऊ है"
औरत: "भोंसरी के, मेरी जमीन उपजाऊ नहीं, मेरा किसान मेहनती है"
कल रात चावला जी को जरा ज्यादा लग गयी और मेरे सामने इमोशनल हो के रोने लगे।
मैं:- क्या हुआ.?
चावला जी:- यार मेने अपनी बीबी को बड़े धोख़े दिये हैं
में बहुत खराब हूँ।
मैं:- तो मेरे सामने रोने से क्या फायदा, घर जाके भाभी से माफ़ी मांग ले ना।
चावला जी मेरी बात मान कर घर गये
चावला जी 😗 सुनो मैने तुम्हे धोखा दिया है पर आगे से ऐसा नही करूँगा।
भाभी जी:- एक शर्त पर माफ़ करुँगी पहले उस कलमुँही का नाम बताओ।
चावला जी:- नही नाम नही बता सकता।
भाभी जी:- जरूर वह पिछली गली की सुनीता होगी बड़ी चालू है....
चावला जी:-नही वो नही है।
भाभी जी:- तो जरूर आगे मोड़ वाली रजनी होगी...उसके बड़े चर्चे है मोहल्ले में....
चावला जी:- नही।
भाभी जी 😗 ओह तो वो आगे चौराहे वाली सलोनी ही होगी अभी कल ही पता चला है कई लोगों का आना जाना है उसके यहाँ....
चावला जी 😗 में नही बता सकता।
भाभी जी 😗 तो जाओ माफ़ी भी नही मिलेगी।
चावला जी जब दूसरे दिन मेरा पास आए तो मैने पूछा मिल गयी माफ़ी ?
चावला जी 😗 माफ़ी तो नही मिली पर तीन नई जानकारी मिली।😜😂😝😄😆😛
हर भारतीय पत्नी अपने पति को ये उलाहना जरूर देती है...😄😃🙆🙆
.
""भगवान् का शुक्र करो कि मेरी जैसी सीधी-सादी पल्ले पड़ी है....
कोई तेज-तर्रार मिलती ना..
अक्कल ठिकाने आ जाती""✊✊✊✊
इसके बाद पति बेचारा पूरा दिन इसी डरावनी कल्पना में निकाल देता है कि अगर ये सीधी-सादी
है तो फिर तेज-तर्रार कैसी होती होगी😄😄😄😄😄😄😄😄🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
एक गांव में सास और बहू अकेली रहती थी।
सास का पति मर चुका था और बहु का पति विदेश गया हुआ था।
बहू जवान थी और उसके गांव के ही एक आदमी से सम्बन्ध थे।
एक दिन बहू का प्रेमी कहने लगा कि वो उस से दिन में से-क्स कर कर के बोर हो चुका है, इस लिए मुझे रात का समय बताओ ।
बहू कहने लगी कि मैं और मेरी सास एक पलंग पर इकट्ठी सोती हैं इसलिए रात को तो मुश्किल है।
आदमी बोला कोई बात नहीं मैं रात को आऊंगा तुम तैयार रहना।
रात को आदमी ने पहुँच कर जल्दी जल्दी में टांगे उठाई और से-क्स करने की कोशिश करने लगा, लेकिन वो तीर निशाने पर नहीं लगा पाया।।
तब सास बोली :
"हरामजादे या तो दोनों टांगे मेरी उठा ले या बहू की।"
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
एक रात पति अपनी पत्नी की ओर करवट लेता है और बाहें सहलाने लगता है..
पत्नी: Sorry पर मुझे काल स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynecologist) के पास जाना है तो मैं साफ रहना चाहती हूँ...
पति नाराज़ हो कर दूसरी ओर करवट बदल लेता है...
कुछ देर बाद, फिर से पत्नी के तरफ देख कर पूछता है:
"तुम्हे कल Dentist के पास तो नही जाना है ना"😉
दरवाज़े पर खट-खट हुई..
खोला तो सामने सुन्दर, चमचमाती, तलाकशुदा पड़ोसन सजी-सजाई खड़ी थी...
वह बोली, _"अकेलापन अब सहन नहीं होता.. मैं भी चाहती हूं कि बाहर निकलूं, ड्रिंक, डांस, डिनर के साथ लाइफ एन्जॉय करुं... क्या आप आज रात फ्री हैं...?"_
दिल की धड़कनें काबू में करते हुए मैने हां कह दिया...
"गुड.."
वह बोली, "आज रात मेरे बच्चों का ख्याल रख लीजिए, प्लीज़..."
पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।
सास ने वजह पूछी।
पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना।😝😜😝😜😝😜
Patni bimaar pati ko peeṭ rahi thi.
Saas ne wajah puchhi.
Patni : ji ayurvedic davai layi thi.
Vaid ji ne kaha tha, achchhe se koot ke dena.😝😜😝😜😝😜
एक सिन्धी के घर चाय के समय 7-8 मेहमान आ गए.
सिन्धी की बीवी बोली, "घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?"
सिन्धी ने कहा, तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी मै सम्भाल लूंगा "।
सिन्धी की बीवी चाय बनाकर ले आई।
सिन्धी ने कहा, "हम सभी चाय पीते हैं साथ ही एक मजेदार बात यह कि जिस के हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे "।
सभी लोगों ने खुशी से चाय पी ली।
एक ने तो यहाँ तक कह दिया,
"मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है, डर है कि कहीं डायबिटीज ना हो जाए......!!!
एक अमीर आदमी अपने प्यारे डॉगी के साथ बगीचे में मॉर्निंग वाॅक कर रहा था. अचानक झाड़ियों के पीछे से एक नकाबपोश निकला और ताबड़तोड़ 4-5 गोलियां कुत्ते पर चला दी लेकिन अमीर आदमी को कुछ नहीं किया.
आदमी को बहुत अजीब लगा. उसने नकाबपोश से पूछा -
"ये क्या किया भाई?"
नकाबपोश बोला -
"your wife gave me one lac and said "Go & kill that son-of-a-bitch"
अमीर आदमी ने नकाबपोश को बाहों में भर लिया और उसे धन्यवाद देते हुए बोला -
"भाई, मैं यह तो नहीं जानता कि तुम्हारी अंग्रेजी टीचर कौन थी
मगर मैं उनका हमेशा अहसानमंद रहूंगा". 😜😜😜😂😂😂😂😂😂
Wife: तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो।
Husband: क्यू अब क्या हुआ?
Wife: ये जो कल तुमने सिलेंडर बदल के लगाया है ना।
Huby: हा तो,>😳😳
Wife: पता नही कैसा लगया है, कल से दो बार दूध उबाला ओर दोनो बार निकल गया।😳😱😡😵
लड़की परेशांन हालत में डॉक्टर के पास गई और बोली:-
लड़की: "डॉ. साहब आपने पिछली बार जब मेरा अबोरशन (abortion) किया था तब ब्लेड अंदर ही भूल गये थे !"
डॉ.: "ओह, क्षमा करें ! कुछ गड़बड़ हो गई क्या ? "
लड़की रोते हुए: " गड़बड़? अरे हरामी ! मेरे 7 boyfriend नामर्द हो गये , 12 की जुबान कट गई और 9 अपनी उंगली गवा बैठे हैं !😝😬☝☝😂😝®.😎🔫👈
एक दूरदराज के गाँव में राहुल गाँधी का भाषण था।
करीब 25 मील के सड़क प्रवास के पश्चात जब वो सभा स्थल पर पहुँचे तो देखा कि वहाँ सिर्फ एक किसान उन्हें सुनने के लिए बैठा हुआ था।
उस अकेले को देख राहुल गाँधी निराश भाव से बोले---
" भाई, तुम तो एक ही हो। समझ नहीं आता, अब मैं भाषण दूँ या नहीं ? "
किसान बोला--- " साहब, मेरे घर पर 20 बैल हैं।
मैं उन्हें चारा डालने जाऊँ और वहाँ एक ही बैल हो तो बाकी 19 बैल नहीं होने के कारण क्या उस एक बैल को उपवास करा दिया जाए ? "
किसान का बढ़िया जवाब सुन राहुल गाँधी खुश हो गए
और फिर मंच पर जाकर उस एक किसान को 2 घंटे तक भाषण दिया।
भाषण ख़त्म होने पर राहुल गाँधी बोले---"भाई, तुम्हारी बैलों की उपमा(उदहारण) मुझे बहुत पसंद आई।
तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा ? "
किसान ने जवाब दिया--- "साहब, 19 बैलों की गैरहाजिरी में 20 बैलों का चारा एक ही बैल को नहीं डालना चाहिए, इतनी अक्ल मुझमे है। लेकिन आप में नहीं है। "
राहुल गाँधी बेहोश!
सत्तर वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद एक बुड्ढा, प्रत्येक एक वर्ष बीतने पर, अपनी ही पत्नी से शादी करता था.....!
बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाता,
और फिर अगले वर्ष सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता.......!!
पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी......???
आखिर में जब एक व्यक्ति से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया:---
बुढ़ऊ....ये क्या बात हूंई, की तुम हर साल ब्याह करते हो....
हर साल फेरे लेते हो......
बुड्ढा बोला :--- "बस एक ही शब्द" सुनने की खातिर.......!!!!
"कौन सा शब्द.."?
वहीं जब पंडित जी कहते हैं कि........
लड़के को बुलाओ
"बस......कसम से मजा आ जाता है.......?????