पप्पू अपने नौकर से बोला, "तू लालटेन पकड़ मैं करता हूँ।"
नौकर ने लालटेन पकड़ी और पप्पू से-क्स करने लगा।
थोड़ी देर बाद पप्पू ने बीवी से पूछा, "मज़ा आया?"
बीवी: नहीं
पप्पू ने दोबारा करना शुरू किया और फिर बीवी से पूछा, "मज़ा आया?"
बीवी: नहीं।
पप्पू ने नौकर से कहा, "यह लालटेन मुझे पकड़ा दो और तुम कोशिश करो।"
नौकर ने लालटेन पप्पू को दी और शुरू हो गया।
जब नौकर काम ख़त्म करके हटा तो पप्पू ने बीवी से पूछा, "अब मज़ा आया?"
बीवी: हाँ बहुत मज़ा आया।
पप्पू ने नौकर को ज़ोर से थप्पड़ मारा और बोला, "देख साले, ऐसे पकड़ते हैं लालटेन!"
No comments:
Post a Comment