Blog Archive

Showing posts with label Rahul Gandhi. Show all posts
Showing posts with label Rahul Gandhi. Show all posts

Rahul Gandhi Special


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई कम करने का एक अचूक नुस्खा सुझाया है - तेल की कीमतें बढ़ने से
महंगाई बढ़ेगी... महंगाई बढ़ने से आम आदमी का तेल निकलेगा, और जब आम आदमी तेल देने लगेगा तो महंगाई खुद-ब-खुद कम हो जाएगी...

इसमें कोई दो राय नहीं कि राहुल गांधी में बहुत प्रतिभा छिपी हुई है, परंतु देश की भलाई इसी में है कि वह इसे छिपाए ही रखें...

हाल के वर्षों में जितनी तेज़ी से पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं, अगर उसी अनुपात में राहुल गांधी का आईक्यू भी बढ़ा होता, तो वह आज नासा के अध्यक्ष होते...

यह पूछे जाने पर कि वह अब तक अन्ना हज़ारे का हाल जानने जंतर-मंतर क्यों नहीं गए, राहुल गांधी का कहना था, "दरअसल मैं समझता रहा, अन्ना कोई दक्षिण भारतीय व्यक्ति है, जो रजनीकांत को भारतरत्न दिए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठा है..."

सुरक्षा एजेंसियों और राहुल गांधी में एक चीज़ समान है - इंटेलिजेन्स फेल्योर...
      

राहुल गाँधी का भाषण

एक दूरदराज के गाँव में राहुल गाँधी का भाषण था।
करीब 25 मील के सड़क प्रवास के पश्चात जब वो सभा स्थल पर पहुँचे तो देखा कि वहाँ सिर्फ एक किसान उन्हें सुनने के लिए बैठा हुआ था।
उस अकेले को देख राहुल गाँधी निराश भाव से बोले---
" भाई, तुम तो एक ही हो। समझ नहीं आता, अब मैं भाषण दूँ या नहीं ? "
किसान बोला--- " साहब, मेरे घर पर 20 बैल हैं।
मैं उन्हें चारा डालने जाऊँ और वहाँ एक ही बैल हो तो बाकी 19 बैल नहीं होने के कारण क्या उस एक बैल को उपवास करा दिया जाए ? "

किसान का बढ़िया जवाब सुन राहुल गाँधी खुश हो गए
और फिर मंच पर जाकर उस एक किसान को 2 घंटे तक भाषण दिया।
भाषण ख़त्म होने पर राहुल गाँधी बोले---"भाई, तुम्हारी बैलों की उपमा(उदहारण) मुझे बहुत पसंद आई।
तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा ? "
किसान ने जवाब दिया--- "साहब, 19 बैलों की गैरहाजिरी में 20 बैलों का चारा एक ही बैल को नहीं डालना चाहिए, इतनी अक्ल मुझमे है। लेकिन आप में नहीं है। "
राहुल गाँधी बेहोश!
      
Loading...

गधे की भक्ति

एक गधा मंदिर के पास चबूतरे पर बैठा रहता था, मंदिर में लोगों को पूजा करते देख गधा भी भगवान की भक्ति करने लगा।
भगवान गधे की भक्ति से प्रसन्न हुए और बोले - "मांगो तुम्हें क्या चाहिए ?
"गधा - "प्रभु मुझे अगले जन्म में गधा ही बनाना।"

भगवान - "हम तुम्हें दो बार गधा नहीं बना सकते, कुछ और मांगो।"
गधा - "तो प्रभु मुझे अगले जन्म में #पप्पू बना देना।"
भगवान - "चालाकी नहीं...!!
कहा ना कि दो बार नहीं एक ही बार बना सकते...!!😜😜😜😄😄😄😜😄
(नोट : यहाँ पप्पू का मतलब राहुल गाँधी नहीं है )
      
जीजा साली सुनसान जंगल में
कृष्ण - अर्जुन
भारतीय पुलिस
गधे और शेरनी का प्यार
राहुल किसान से
जंगल में बांसुरी
पप्पू का ससुराल
हमें का मालूम बे
Abhaga Kejriwal
Kejriwal, Modi, Sonia aur Kareena
Kejriwal aur Kalutosh
राहुल गांधी अपने ड्राइवर से
मासूम बच्चा
जरा ध्यान से पेपर देना
गणित के अध्यापक
Obedient & bright student
Loading...

राजीव गांधी खेल रत्न

Read in English Font
Teacher:- राजीव गांधी का खेलों में ऐसा क्या योगदान था, जो उनके नाम पर 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है?

Student:- राजीव गांधी जी ने खेल-खेल में देश को एक ऐसा रत्न दिया, जिससे आज पूरा देश खेलता है!😝😜
      
Teacher :- Rajiv Gandhi ka khelon mein aisa kya yogdan tha,
jo unke naam par 'Rajiv Gandhi khel ratan purskar diya jata hai?

Student :- Rajiv Gandhi ji ne khel-khel mein desh ko ek aisa ratan diya,
jisse aaj poora desh khelta hai!😝😜

#Rahul Gandhi

Robotic Bartender - Joke on Rahul

A popular bar had a new robotic bartender installed, who could not only serve drinks efficiently but also converse with the customers intelligently on a variety of topics.
A guy came in for a drink and the robot asked him, "What's your IQ?"
The man replied, "160."
Robot said: hmm, Scientist?
Man replied: Yup, "Astrophysicist"
So the robot proceeded to make conversation about the Grand Unified Theory of Universe of Stephen Hawking while serving him drinks.

The man listened intently and exclaimed, "This is absolutely great"
Another guy came in for a drink and the robot asked him, "What's your IQ?"
The man responded, "120."
Robot said: Professor?
Man said: "Thinker"
More Funny Jokes
How Pappu got his first job
लड़का लड़की और पहाड़
जंगल बुक
गाय , गधा और गधी
Whisper Jokes
राजपाट चले गये
बडे होकर क्या करोगे
सब चुकता हो गया
ऐसी की तैसी
अनुभवी पायलट
चोर पकड़ने की मशीन
यूं समझ लो डॉक्टर साब
साइकोलॉजी का प्रैक्टिकल
मेन गेट खुला है
कार में सरदार फैमिली
पप्पू और मास्टर जी

So the robot started talking about the controversies surrounding various Religions and faiths.
The man thought to himself, "Wow, this is fantastic."
A third guy came in to the bar. He was a very fair looking Indian youth. As with the others, the robot asked him,

"What's your IQ?"
The man replied, "15"
The robot paused for a while and then said, "So, how are things in Amethi & your mother these days?"😜😂😂
      

छोड़ना मत पकडे रहना

एक गली में राहुल गाँधी एक कुतिया का एक कान पकड़ कर खड़े हुए था।
केजरीवाल उधर से गुजरे तो उन्होंने पूछा - क्या हुआ राहुल जी...??
राहुल :- इस कुतिया का बायाँ कान पकड़कर जो भी मन से मांगो वो मिल जाता है।
केजरीवाल - मुझे भी पकड़ने दो एक बार।

उसके कान पकड़ते ही राहुल भागने लगा।
केजरीवाल - क्या हुआ...??
राहुल :- ये कुतिया पागल है कान छोड़ते ही काट लेती है। मुझे भी कोई ऐसे ही पकड़ा गया था। छोड़ना मत पकडे रहना...!!

Host your website with iPage!
      
Loading...

मंदबुद्धि बालक


प्रियंका का तोता रोज़ राहुल गांधी को देखता और बोलता :
"मंदबुद्धि बालक आया !!!"
"मंदबुद्धि बालक आया !!!"
राहुल गांधी ने प्रियंका से शिकायत कर दी।
प्रियंका ने तोते को खूब डाँटा।


अगले दिन जब राहुल गांधी उस तोते के सामने से निकला तो तोते ने कुछ नहीं कहा।
थोडा आगे जा के राहुल गांधी ने मुड के देखा तो तोता हँसते हुए बोला.....
"समझ तो तू गया ही होगा"।😜😜
Host your website with iPage!

      
Loading...

राजघाट पर राहुल

राजघाट पर राहुल : बापू मुझे आशीर्वाद दीजिये ताकि मैं मोदी को हरा सकू और देश का युवा पीएम बन सकू...??
गाँधी जी : आशीर्वाद हैं बेटा, तुम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ोगे और उसकी जमानत जब्त करवा दोगे…!!
अगले चुनाव में कांग्रेस 90% सीट जीतेगी और 2019 से

2049 तक तुम ही पीएम रहोगे...!!
राहुल : बापू मजाक न करो...!!
गांधी जी : शुरू किसने किया..!!

Host your website with iPage!
      
Loading...
Loading...

Hard Decision

आजकल बच्चों के माता पिता बहुत असमंजस में हैं -
अपने बच्चों के भविष्य को लेकर ....
बच्चों को चाय की दुकान पर बैठाएं और मोदी जैसा बनाएं
या उनको आई आई टी भेजें और केजरीवाल जैसा बनाएँ ...
या ... विदेश भेजें और कोई कोर्स नहीं करवावें ताकि राहुल गाँधी जैसा बन सके ...



!!! वाकई Hard Decision है !!!
या फिर उसे हरिद्वार भेज दें ताकि आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सके और स्वामी रामदेव जैसा बन सके जिनकी सालाना आय करोड़ों में है



या सिर्फ नवीं फेल रहने दे ताकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जैसे बन सकें😜😀😉
या कुछ भी पढ़ो बैंकों से लोन लेकर जीवन में ऐश करो फिर विदेश भाग जाओ विजय माल्या बने 😜😜😊 वास्तव में बहुत ही कठिन निर्णय है ! ! !
Host your website with iPage!
      
Loading...

Rahul Gandhi and Kejriwal


Rahul Gandhi and Kejriwal are walking on a road, and they find a 1000 rupee note lying down.
Rahul Gandhi - What should we do now?
Kejriwal - We'll take 50:50.
Rahul Gandhi What about the remaining 900?😬😵😵😵😬

Rahul Gandhi: Let's go for movie.
Kejriwal : I've got a doctor's appointment today..
Rahul Gandhi: Just cancel it, Tell him you're sick.😄😂😁😁😜😛😛😊
Host your website with iPage!

      
Loading...

Rahul Gandhi calls the Help Desk


Rahul Gandhi calls the Help Desk to complain a computer problem.
Rahul Gandhi - When I type computer password, it just shows star star star star. What's the problem?
Help Desk - Those stars are to protect you, so that if a person is standing behind, he can't read your password.

Rahul Gandhi - Yeah, but stars appear even when there is no one standing behind me.
Help Desk - 😳🔫 

Host your website with iPage!

      
Loading...

केजरीवाल से बढ़िया


IF LIFE GIVES YOU RAHUL MAKE IT DRAVID NOT GANDHI -
When life gives you Arvind,
make it Sharma, not Kejriwal
अब आप सोच रहे होंगे ये अरविंद शर्मा कौन है!!
कोई भी होगा पर अरविन्द केजरीवाल से तो बढ़िया ही होगा 😉😉😂

Host your website with iPage!

      
More Kejriwal Jokes

Rahul Gandhi in SBI Bank

Read in English Font
हद तो तब हो गयी जब राहुल गाँधी पैसा लेने SBI पहुंचे
बैंक मेनेजर : सर आप गलत बैंक में आ गए,
आपका खाता Swiss Bank में हैं.
राहुल गाँधी : तो क्या SBI का मतलब

Swiss Bank of India नहीं हैं.
बैंक मेनेजर बेहोश !!
  Host your website with iPage!
      

Had to tab ho gayi jab Rahul Gandhi paisa lene SBI pahunche
Bank Manager : sir aap galat bank mein aa gaye,
apka khata swiss bank mein hain. 

सास जैसी बहू
लाइट नहीं थी
पप्पू पब्लिक टाय्लेट में
चिकन सूप
Kejriwal ka Ghoda - Funny Kejriwal Jokes
फ़क़ीर घर के बाहर
ग्रुप फ़ोटो की प्लानिंग
आँखो के ऑपरेशन के बाद
Dinner लो जी
कल स्कूल क्यों नहीं आए
पप्पू रेल्वे पटरी के बीच
डिटॉल की शीशी
संस्कृत की क्लास
द्रोपदी का बटवारा
कैसी रही कल की रात
सरदारजी टॉयलेट में

Rahul Gandhi : To kya SBI ka matlab
Swiss Bank of India nahin hain. Bank manager behosh !!

Loading...

केजरीवाल कि तरह

अब माँ अपने बच्चो को ऐसे डांटेगीं:
मोदी बनना है ना???😁

फिर?? राहुल जैसी हरकत क्यों की.?😕
बता, अब मनमोहन की तरह चुप क्यों खड़ा है.?😔
बोल जल्दी .......
बोल नहीं तो केजरीवाल कि तरह थप्पड़ खायेगा...!!😈😜😝😂😂
Host your website with iPage!

      
Loading...

मैडम ने बहुत मारा

राहुल गाँधी स्कूल से रोते हुए लौटा,
सोनिया – क्या हुआ बेटा, क्यों रो रहे हो?
राहुल – मैडम ने बहुत मारा,
सोनिया – पर क्यों, जरूर तूने ही कोई गड़बड़ की होगी?

राहुल (रोते हुए)- कसम से मम्मी, मैंने कुछ नहीं किया,
मै तो चुपचाप सो रहा था.

      

आधा किलो जलेबी
भगवान से डरो
प्लाजो की जिद
उखड़ के हाथ में आ गयी
एक बिहारी
युद्ध में जाने से पहले
टी.वी. देख रहा था
क्या प्रॉब्लम है?

मूड बन गया
स्मार्ट पति
पड़ोसन के पति
नहाना मना है
11 केले
खाई में गिरा दूँगा
बाली घरवाली
भूत को चूमा है
Loading...

इतनी मोटी घास !!

राहुल गाँधी ने अमेठी के किसानों से पूछा कि…
इतनी मोटी घास !!
क्या बाहर से बीज मगांया है ?
किसान – घास नहीं गन्ने की फसल है।
राहुल – अच्छा ! गुड़ वाला गन्ना

किसान – हाँ।

राहुल ग़ांधी – अभी इसमें गुड़ लगना शुरु नहीं हुआ ,
कब तक लगेगा ?
किसान – जब आप प्रधानमंत्री बनेंगे तब …..


      

राहुल गांधी अपने ड्राइवर से

राहुल गांधी अपने ड्राइवर से -
ये आगे ट्रक के पीछे क्या लिखा है?

ड्राईवर - कृपया हॉर्न दीजिये।

राहुल गांधी - अजीब आदमी है।

अबे हॉर्न दे देंगे तो बजायेंगे क्या ? -
😅😅😅😅😞😞😌😓😩😂😂😂


      
Loading...