Blog Archive

Showing posts with label kids jokes. Show all posts
Showing posts with label kids jokes. Show all posts

कितनी सिटी लगाऊँ


रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया... *सेल्फी वाली पोस्ट डाली*...
और लिखा... 👇👇
“बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, *कुकर में कितनी सिटी लगाऊँ...???*”
*Frnds Comments box* :
# 1 -
*Pramod Bhai* :“कुकर में ऑलरेडी एक सीटी लगी है,
*और कितनी लगाएगा...*”😛

# 2 -
*Gopal Bhai* : “बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है...,
*कड़ाही चढा...*” 😝
# 3 -
*Mukesh Bhai*: “ *पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले*...
दो तीन सीटी में काम चल जाएगा...” 😜
# 4 -
*Manoj Bhai* : “खिड़की पर जाके एक सीटी बजा...,
*पड़ौसन चाय दे जाएगी...!!*”
# 5 -
*Ultimate answer*
*सुंदर लाल*:" *अबे गधे*, बीवी मायके गई है *तो चाय क्यों पी रहा है?*

*बेवकूफ बोतल पी और मौज कर,* साथ हमें भी बुला, *सीटी हम बजा देंगे।*😂

      
Loading...

फ़ोन कहाँ हैं

अभी होश में आई है ज़च्चा...
प्रसव कक्ष से निकले हुए एक घंटे के बाद होश आया...
बच्चे को जन्म दिए अभी एक घंटे से ज्यादा वक़्त नहीं हुआ...
शरीर में शक्ति नहीं है...
करवट लेना तो दूर की बात, हिलना भी मुश्किल हो रहा है...
बिस्तर पर पड़े पड़े दाहिने हाथ से बगल में टटोला...

हाथ में कुछ नहीं लगा...
बाए हाथ से भी कोशिश किया, फिर भी हाथ में कुछ नहीं लगा...
विचार आया कि कहीं नीचे लुढ़क के गिर तो नहीं गया...?
हिम्मत जुटाते हुए पलंग के नीचे देखा...
नीचे कुछ नहीं था...
मन में घबराहट होने लगी...
थोड़ी और हिम्मत कर के दूर दिख रही नर्स को इशारे से बुलाया...
नर्स ने जच्चा की घबराहट देख कर इनक्यूबेटर रूम से दौड़ कर बच्चा ला कर माँ के हाथ में थमाते हुए कहा.. मैं समझ सकती हूँ बहन, लो जी भर कर देख लो..

जच्चा माथा पीटते हुए बोली... मैं *मोबाइल फ़ोन कहाँ हैं* पूछ रही थी...😜😜😜😊😊😊😜
      

गोबर का थैला

वैक्यूम क्लीनर बेचने वाले सेल्समैन ने दरवाजा खटखटाया..

एक महिला ने दरवाजा खोला पर इससे पहले कि मुहँ खोलती...
सेल्समैन तेजी से घर में घुसा और गोबर का थैला घर के कारपेट पर खाली कर दिया।
सेल्समैन-"मैडम, हमारी कम्पनी ने सबसे शानदार वैक्यूम क्लीनर बनाया है। अगर मैं अपने शक्तिशाली वैक्यूम क्लीनर से अगले 3 मिनट में इस गोबर को साफ नहीं कर पाया तो मैं इसे खुद खा जाऊँगा।"

महिला-"क्या तुम इसके साथ चिली सॉस लेना पसन्द करोगे ?"
सेल्समैन-"क्यूँ मैडम ??"

महिला-"क्योंकि .... घर में बिजली नहीं है!!"😂😂😃😂😂😂😂
      

लड़की, रिक्शेवाले से

लड़की, रिक्शेवाले से -" स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे ?"

रिक्शेवाला - "मेडम बीस रुपए ",

लड़की - ( हैरान-सा मुँह बनाते हुए ) "स्टेशन के बीस रुपए ?"
रिक्शेवाला - "हाँ मेडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहाँ से "..
लड़की - ( हाथ से इशारा करते हुए) -" ये तो रहा स्टेशन.!!"

रिक्शावाला लड़की के हाथ को पीछे खींचते हुए - "मेडम, हाथ
पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाये ! "😂😂😂😂
      

हंसी नहीं रोक पाया

लड़का अपने दोस्त से- देखो वो लड़की मेरी तरफ देख के मुस्कुरा रही है..!

दोस्त - यह तो कुछ भी नहीं, जब मैंने पहली बार तुम्हारी शकल देखी थी तो 3 दिन अपनी हंसी नहीं रोक पाया था..! 😂 😝 😝 😝

लड़के वाले : हमारे लड़के में वैसे तो कोई कमी नहीं है,
बस हंसते हुए दांत भद्दे लगते हैं।

लड़की वाले : कोई बात नहीं, शादी के बाद हमारी लड़की उसे हंसने ही कहां देगी। 😂 😝 😂 😂
      
Loading...
mgid.com, 5656929, DIRECT mgid.com, 5659073, DIRECT

शादीशुदा आदमी

शादीशुदा आदमी के 3 प्रकार :=

1. यूरोपियन- इनकी एक पत्नी और एक गर्लफ्रेंड होती है, लेकिन ये अपनी पत्नी को अधिक चाहते हैं।

2. अमेरिकन- इनकी एक पत्नी और एक गर्लफ्रेंड होती है, लेकिन ये गर्लफ्रेंड को अधिक चाहते हैं।

3. भारतीय- इनकी एक पत्नी और चार गर्लफ्रेंड होती हैं, लेकिन ये अपनी माँ को अधिक चाहते हैं।😜😜😜
जय माता दी।

और अंत में एक विशेष।👇
4. अरब-

इनकी चार पत्नियाँ , तीन मां और एक गर्लफ्रेंड होती है, 
लेकिन ये अपने #ऊँट को अधिक चाहते हैं।

_वल्लाह हबीबी....._😜😜😜
      

Bimaar Pati


पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।
सास ने वजह पूछी।
पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना।😝😜😝😜😝😜
Patni bimaar pati ko peeṭ rahi thi.
Saas ne wajah puchhi.
Patni : ji ayurvedic davai layi thi.
Vaid ji ne kaha tha, achchhe se koot ke dena.😝😜😝😜😝😜

      

नहले पे दहला


नहले पे दहला।
बीवी के मायके जाने के बाद:
हसबैंड ने बीवी को काॅल कर के पूछा:
*काॅन्डोम कहाँ रखे हैं*...?!*
बीवी ने जबाब दिया :

यहाँ गाँव में मिलते नही है इसलिये साथ ले आयी हूं !😳😳😳

      
Loading...
Loading...

तलाक़ क्यों चाहिए ?

जज - तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ?😈
याचिका कर्ता -- जज साहब, मेरी wife मुझ से लहसन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है, बर्तन मँजवाती है😨😨
जज -- इसमें दिक्कत क्या है ?😎
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें ! 🤑
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रख दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी !😙

बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !🤓
कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल🙋
जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !
याचिका कर्ता -- समझ गया हज़ूर ! अर्जी वापिस ही दे दो मेरी🤕
जज -- क्या समझे ? .. 👮

याचिका कर्ता -- यही की, आपकी हालत मुझसे भी खराब है ! ..... 😁😂😈😃😄
      
Loading...
Loading...

वकील साहिब

"एक वकील को यह देख कर हैरत हुई कि बैल बैलगाड़ी खींच रहा है और किसान बैलगाड़ी मे सोया पड़ा है ।
वकील ने किसान से कहा,
"अगर बैल रुक जाये तो तुम्हें पता ही नहीं चलेगा।"

किसान : पता चल जायेगा वकील साहिब, उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी।
वकील ने एक मिनट सोचा और फिर बोला,

"अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर बस अपना सिर हिलाता रहे तो घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि बैल चल रहा है।"
किसान ने बड़ी शांति से जवाब दिया,
"हमारे बैल ने LLB नहीं किया है साहेब".." 😜😜😜
      
Loading...
Loading...

ब्राण्ड एम्बेसडर

गुजरात के ब्राण्ड एम्बेसडर होने की हैसियत से अमिताभ बच्चन भी साथ थे
जब PM नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री को रिसीव करने अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर पहुँचे।
मोदी ने अमिताभ का परिचय कराते हुए जापानी PM से पूछा : "क्या आप इन्हें पहचानते हैं ?"


जापानी PM :
"हाँ, पहचानता हूँ, ये हीरा ठाकुर हैं।"

      
Loading...

Heights of Nationalism

आज वेटर ने बताया कि मुग़लाई पराठा का नाम अब से पंडित दीन दयाल पराठा हो गया है।

चीन हमारा दुश्मन हैं हम उस से सम्बंधित कोई वस्तू प्रयोग नही करेंगे।।

इसलिए आज से चाउमीन का नाम बदल कर
"भीम राव अम्बेडकर लच्छा" रख दिया हैं।।
बहिष्कार मतलब बहिष्कार 😡😡😡😣😣
      
जीजा साली सुनसान जंगल में
कृष्ण - अर्जुन
भारतीय पुलिस
गधे और शेरनी का प्यार
राहुल किसान से
जंगल में बांसुरी
पप्पू का ससुराल
हमें का मालूम बे
Abhaga Kejriwal
Kejriwal, Modi, Sonia aur Kareena
Kejriwal aur Kalutosh
राहुल गांधी अपने ड्राइवर से
मासूम बच्चा
जरा ध्यान से पेपर देना
गणित के अध्यापक
Obedient & bright student

Robotic Bartender - Joke on Rahul

A popular bar had a new robotic bartender installed, who could not only serve drinks efficiently but also converse with the customers intelligently on a variety of topics.
A guy came in for a drink and the robot asked him, "What's your IQ?"
The man replied, "160."
Robot said: hmm, Scientist?
Man replied: Yup, "Astrophysicist"
So the robot proceeded to make conversation about the Grand Unified Theory of Universe of Stephen Hawking while serving him drinks.

The man listened intently and exclaimed, "This is absolutely great"
Another guy came in for a drink and the robot asked him, "What's your IQ?"
The man responded, "120."
Robot said: Professor?
Man said: "Thinker"
More Funny Jokes
How Pappu got his first job
लड़का लड़की और पहाड़
जंगल बुक
गाय , गधा और गधी
Whisper Jokes
राजपाट चले गये
बडे होकर क्या करोगे
सब चुकता हो गया
ऐसी की तैसी
अनुभवी पायलट
चोर पकड़ने की मशीन
यूं समझ लो डॉक्टर साब
साइकोलॉजी का प्रैक्टिकल
मेन गेट खुला है
कार में सरदार फैमिली
पप्पू और मास्टर जी

So the robot started talking about the controversies surrounding various Religions and faiths.
The man thought to himself, "Wow, this is fantastic."
A third guy came in to the bar. He was a very fair looking Indian youth. As with the others, the robot asked him,

"What's your IQ?"
The man replied, "15"
The robot paused for a while and then said, "So, how are things in Amethi & your mother these days?"😜😂😂
      

बीवी को अपने कंट्रोल मे

Read in English Font
जज : तुमने दस साल से अपनी बीवी को डरा के, धमका के
अपने कंट्रोल मे रखा ..
मुल्जिम : जज साहब ..
वो ऐसी बात है कि ..

जज : सफाई नही बे ..
तरीका बता तरीका !!

Host your website with iPage!
      

Judge : tumne dus saal se apni biwi ko ḍaraa ke, dhamka ke
apne control me rakha .. 

Muljim : judge sahab .. woh aisi baat hai ki ..
judge : safai nahi be .. Tarika bata tarika !!

सर पर तेल

पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं
👨पति की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी खुशी बैठ गए।
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
पति ने पूछा कि "ये क्या है? जल्दी से आओ न, तेल टपक रहा है"
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है

‘‘आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।‘‘
अब तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्ही मेरी पूजा, तुम्हीं देवता हो,... वाला गाना याद आ गया?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!
पति मन में : अच्छा हुआ.., नारियल 🎃फोड़ने का नहीं बोला ....

Host your website with iPage!