Blog Archive

Showing posts with label Kejriwal. Show all posts
Showing posts with label Kejriwal. Show all posts

केजरीवाल को किडनैप

ट्रैफिक जाम में फंसी कार का ड्राइवर बहुत परेशान था।
अचानक किसी ने उसकी साइड विंडो पर नॉक किया।
ड्राइवर ने खिड़की का काँच गिराया और पूछा : "क्या बात है भाई ?"
नॉक करने वाले ने जवाब दिया : "अपराधियों के एक गैंग ने केजरीवाल को किडनैप कर लिया है और 500 करोड़ की फिरौती माँगी है। चेतावनी दी है कि, अगर पैसे नहीं दिए तो केजरीवाल को पेट्रोल डालकर जला देंगे।

इसलिए हम यहाँ सभी कार वालों से सहयोग मांग रहे हैं।।"
कार ड्राइवर ने सवाल किया : "औसतन, सभी लोग कितना कितना दे रहे हैं
उस आदमी ने जवाब दिया : "करीब करीब 2 लीटर पेट्रोल तो सभी ने दिया है, कुछ ज्यादा भी दे रहे हैं।"

      
Loading...
Loading...

केजरीवाल विदेश में

केजरीवाल कुछ काम से विदेश जाते है।
विदेश पहुँच कर रात में 11.30 बजे घर दिल्ली फ़ोन करते हैं। फ़ोन नौकर उठाता है।
केजरीवाल - हैल्लो मालकिन से बात कराओ।
नौकर- मालकिन तो साहब के साथ सो रही हैं।
केजरीवाल - साहब तो मैं हूँ।
नौकर- साहब तो अब क्या करूँ।

केजरीवाल (गुस्से में)- ऐसा करो उन दोनों को मार दो।
नौकर केजरीवाल का बहुत वफादार रहता है। केजरीवाल के कहने पर दोनो को मार देता है और फिर फ़ोन करता है।
नौकर- साहब मार दिया अब क्या करूँ।
केजरीवाल - उन दोनों की लाश घर के पीछे नदी में फेंक दो।

नौकर- घर के पीछे तो कोई नदी नही है।
केजरीवाल - ये फोन नम्बर 23068711 ही है ना..!?
नौकर- नही ये 23078611 है।
केजरीवाल - ओह सॉरी रॉंग नंबर।😊😊😊☺😊😊😊

Host your website with iPage!
      
Loading...

छोड़ना मत पकडे रहना

एक गली में राहुल गाँधी एक कुतिया का एक कान पकड़ कर खड़े हुए था।
केजरीवाल उधर से गुजरे तो उन्होंने पूछा - क्या हुआ राहुल जी...??
राहुल :- इस कुतिया का बायाँ कान पकड़कर जो भी मन से मांगो वो मिल जाता है।
केजरीवाल - मुझे भी पकड़ने दो एक बार।

उसके कान पकड़ते ही राहुल भागने लगा।
केजरीवाल - क्या हुआ...??
राहुल :- ये कुतिया पागल है कान छोड़ते ही काट लेती है। मुझे भी कोई ऐसे ही पकड़ा गया था। छोड़ना मत पकडे रहना...!!

Host your website with iPage!
      
Loading...

IIT नहीं ITI

एक IIT का छात्र ट्रेन में सफर कर रहा था
एक बुजुर्ग:- बेटा कहाँ पढ़ते हो
IIT छात्र(गर्व से):- जी IIT में पढ़ता हूँ।
बुजुर्ग:- मतलब वही वाली IIT जिसमे से केजरीवाल ने पढ़ाई की है!!

IIT छात्र:- दादाजी आपने गलत सुना मैंने IIT नहीं ITI कहा था। 😜😂

Host your website with iPage!
      
Loading...

सलमान खान केस

रिपोर्टर: केजरीवाल जी,
#सलमान खान केस से बरी हो गए हैं।
इस बारे में आपका क्या विचार है?..
.
.
.
केजरीवाल:-
*मैंने तो पहले ही कहा था*


हिरण को #मोदी जी ने मारा है😝😝😝

Host your website with iPage!
      
Loading...

केजरीवाल जी के नाम का टैटू

गुप्त सूत्रों से पता चला है कि राजा हरिशचन्द्र ने अपनी छाती पर केजरीवाल जी के नाम का टैटू गुदवा रखा था। नहाने के बाद शीशे के सामने खड़े होकर हरिशचंद्र जब भी सरसों का तेल लगाते थे, तो छाती पर गुदा केजरीवाल जी का टैटू देखकर उन्हें ईमानदार बने रहने की प्रेरणा मिलतीं थी। Host your website with iPage!
      
Loading...
Loading...

Hard Decision

आजकल बच्चों के माता पिता बहुत असमंजस में हैं -
अपने बच्चों के भविष्य को लेकर ....
बच्चों को चाय की दुकान पर बैठाएं और मोदी जैसा बनाएं
या उनको आई आई टी भेजें और केजरीवाल जैसा बनाएँ ...
या ... विदेश भेजें और कोई कोर्स नहीं करवावें ताकि राहुल गाँधी जैसा बन सके ...



!!! वाकई Hard Decision है !!!
या फिर उसे हरिद्वार भेज दें ताकि आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सके और स्वामी रामदेव जैसा बन सके जिनकी सालाना आय करोड़ों में है



या सिर्फ नवीं फेल रहने दे ताकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जैसे बन सकें😜😀😉
या कुछ भी पढ़ो बैंकों से लोन लेकर जीवन में ऐश करो फिर विदेश भाग जाओ विजय माल्या बने 😜😜😊 वास्तव में बहुत ही कठिन निर्णय है ! ! !
Host your website with iPage!
      
Loading...

Rahul Gandhi and Kejriwal


Rahul Gandhi and Kejriwal are walking on a road, and they find a 1000 rupee note lying down.
Rahul Gandhi - What should we do now?
Kejriwal - We'll take 50:50.
Rahul Gandhi What about the remaining 900?😬😵😵😵😬

Rahul Gandhi: Let's go for movie.
Kejriwal : I've got a doctor's appointment today..
Rahul Gandhi: Just cancel it, Tell him you're sick.😄😂😁😁😜😛😛😊
Host your website with iPage!

      
Loading...

केजरीवाल से बढ़िया


IF LIFE GIVES YOU RAHUL MAKE IT DRAVID NOT GANDHI -
When life gives you Arvind,
make it Sharma, not Kejriwal
अब आप सोच रहे होंगे ये अरविंद शर्मा कौन है!!
कोई भी होगा पर अरविन्द केजरीवाल से तो बढ़िया ही होगा 😉😉😂

Host your website with iPage!

      
More Kejriwal Jokes

केजरीवाल का फोन

केजरीवाल का फोन बजा
केजरी: हैलो जी कौन?
आदमी: अबे डुब मरो साले, तुम्हारे मंत्री ने देश को शर्मसार किया है, तुम्हे तुरंत इस्तीफा देनी चाहिए रे! तुम्हारे चलते दिल्ली बर्बाद हो गयी है😡
केजरीवाल: पर आप हो कौन?


आदमी: मनमोहन सिंह हु बे😒
केजरीवाल: साले गुंगे तु भी 😳😳😂😂😂😝😝😝

Host your website with iPage!

      
More Kejriwal Jokes
Loading...

Kejriwal ka Bhashan

केजरीवाल UP में भाषण देने गए, उनके ऊपर बिजली का एक तार गिर गया।

केजरीवाल चिल्लाए "मोदी ने मुझे मरवा डाला" और वो तड़प तड़प कर मरने ही वाले थे कि
अखिलेश भैया बोले...


अबे, ये UP है, यहाँ बिजली नही आती है...
नौटंकी मत कर...😀 का समझे 😡
Host your website with iPage!
      
More Kejriwal Jokes
Loading...

केजरीवाल कि तरह

अब माँ अपने बच्चो को ऐसे डांटेगीं:
मोदी बनना है ना???😁

फिर?? राहुल जैसी हरकत क्यों की.?😕
बता, अब मनमोहन की तरह चुप क्यों खड़ा है.?😔
बोल जल्दी .......
बोल नहीं तो केजरीवाल कि तरह थप्पड़ खायेगा...!!😈😜😝😂😂
Host your website with iPage!

      
Loading...

केजरीवाल जी की तपस्या

एक बार" केजरीवाल सर जी" ने भोलेनाथ को खुश करने के लिए घोर तपस्या की.....
भोलेनाथ सर जी की तपस्या से खुश होकर के प्रकट हो गए और बोले - मैं तुम्हारी तपस्या से प्रसन्न हूं बेटा मांगो क्या मांगते हो..?.
केजरीवाल - मैं चाहता हूं कि मोदी जी इस्तीफा दें .....
भोलेनाथ .- तथास्तु


दूसरे दिन ललित मोदी का आईपीएल से इस्तीफा आ गया
और तीसरे दिन केजरीवालजी ने यह ऐलान कर दिया कि नरेंद्र मोदी और भोलेनाथ एक दूसरे से मिले हुए हैं...

Host your website with iPage!
      

भगवान से डरो
प्लाजो की जिद
उखड़ के हाथ में आ गयी   
एक बिहारी
युद्ध में जाने से पहले
टी.वी. देख रहा था
क्या प्रॉब्लम है?
मूड बन गया

खूबसूरत महिला
किसान का इंटरव्यू
बीवी ने पिटाई की
लैटर से धमकी
गुटखा खाने वाले ध्यान दें
भारतीय मर्द
अंधे हो क्या?
आधा किलो जलेबी
Loading...

केजरीवाल जोक्स - Funny Kejriwal Jokes

इन दिनों ईमानदारी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं.
उनकी ईमानदारी और बात पर कायम न रहने की शैली मजाक का विषय बन गई. ऐसे ही कुछ मजेदार केजरीवाल जोक्स:
1. दिल्ली में यू-टर्न के बोर्ड को अब केजरीवाल-टर्न के नाम से जाना जाता है.
2. उन्होंने शादी के मौके पर जूते चुराने के लिए अपनी साली को ही गिरफ्तार करवा दिया.

3. हाइ स्कूल फॉर्म में अपने पिता का नाम लिखने से पहले वे डीएनए टेस्ट कराने गए थे.
4. जब भी माधुरी दीक्षित पूछतीं कि चोली के पीछे क्या है, वे हमेशा सही जवाब दे देते.
5. उन्हें शकीरा के हिप्स पसंद हैं क्योंकि ''दे डोंट लाइ (वे झूठ नहीं बोलते).”
6. उन्होंने बॉडीगार्ड फिल्म देखने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी नहीं चाहिए.

7. वे क्रिकेट स्कोर चेक करने के लिए भी आरटीआइ लगाते हैं.
8. उन्होंने कभी एक शख्स पर विश्वास किया था, और आज उसे कुमार विश्वास के नाम से जाना जाता है.
9. सुबह का बेईमान अगर शाम को केजरीवाल के साथ हो ले तो उसे बेईमान नहीं कहते.
10. अगर दूध बच जाए तो वे उसे वापस गाय को लौटा देते हैं.
11. उन्होंने अपने लैपटॉप को जेल भेज दिया क्योंकि उसका डाटा करप्ट हो चुका था.

Host your website with iPage!
      
Loading...

Ration Card - Funny Kejriwal Jokes

15 दिन हो गए थे उसकी अरेंज मैरिज को। उनके बीच में प्रेम तो बहुत था पर झिझक आड़े आ जाती, उसकी पत्नी बेहद शर्मीली थी, और वो इस आदत का सम्मान करता था, अक्सर वो चाहता था कि उसकी हमसफ़र स्वयं अपनी तरफ से निवेदन करे ताकि उनकी प्रेमलीला बेहतरीन हो।
इधर पत्नी के मन में सदैव ये शंशय रहता कि अगर वो पहले पहल करे तो कही उसका पति कुछ और ही न समझ बैठे, क्योंकि उसके पास वो शब्द नहीं था जिसे सुनते ही पति इशारा समझ जाय।
आज जैसे ही वो ऑफिस से घर पहुंचा पूरा घर खुशबु से महक रहा था, और सामने खड़ी थी उसकी चांदी के तन वाली सुंदर सुसज्जित पत्नी। खाने की मेज पर जब उसके तन की खुशबू उसके नथुनों में पहुंची तो वो बेकरार हो कर पूछ बैठा "क्या बात है आज तो गजब ढा रही हो"? वो जिसे पहल करने के लिए कभी कोई शब्द नहीं सूझता था, आज मुस्कुराते हुए बोली "सुनो जी, आज मेरा "राशन कार्ड" बनाने का मन कर रहा है, बनाये क्या"?

उद्देलित और उत्साहित मन से उसने कांपते होंठो से बुदबुदाया, 'केजरीवाल की जय' 'संदीप कुमार की जय'।
'जय झाड़ू, जय चंदा' के उदघोष के साथ उसने अपनी पत्नी को बाहों में लिया और रासक्रीड़ा में व्यस्त हो गया और केजरीवाल सरकार की वजह से एक परिवार में खुशियां लौट आयी
      
Loading...

Pareshan Kejriwal - Funny Kejriwal Jokes

दिल्ली के विधायकों से परेशान केजरीवाल ने आत्महत्या करने का
विचार पक्का किया और पांचवी मंज़िल की बॉलकनी से कूदने ही वाला था की......
उसकी बीवी ने अंदर से आवाज दी
"अजी सुनते हो,

मेरी कुछ सहेलियां राशन कार्ड बनवाने के लिए आई हैं
अंदर आ जाओ आपकी पहचान करा देती हूँ ....''

केजरीवाल : हाँ ..हाँ ...आया .........


      
Loading...

Aam Aadmi - Funny Kejriwal Jokes

पत्रकार :- केजरीवाल जी आप पिता बनने वाले हैं..
तो आपको कैसा लगा रहा है।...
केजरीवाल :- जी मै तो आम आदमी हूँ जी
ये तो भाजपा वालो की साजिश है।
ये मोदी जी की देन है।
ये सब मोदी जी ने किया है।
भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है।...


पत्रकार :- अबे ढक्कन .....कान से मफलर
हटाकर सवाल तो सुन ले या जबाब रटकर आता है???

      
Loading...