Blog Archive

Showing posts with label funny indian jokes. Show all posts
Showing posts with label funny indian jokes. Show all posts

संता का एक अफ्रीकन दोस्त


एक बार संता का एक अफ्रीकन दोस्त आया हुआ था। दोनों फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो रहे थे।

अफ्रीकन दोस्त: यार संता, मैं क्या बन कर जाऊं?

संता ने उसे एक स्नोमैन(snowman) का ड्रेस दिया और बोला, "तू स्नोमैन बन कर जा।"

अफ्रीकन दोस्त: साले तुमने कभी काला स्नोमैन देखा है क्या?

संता ने फिर उसे सांता क्लॉज़(Santa Claus) का ड्रेस दिया और बोला, "चल तू सांता क्लॉज़ बन जा फिर।"

अफ्रीकन दोस्त: तू मेरा मज़ाक उड़ा रहा है। सांता क्लॉज़ भी काला नहीं है।

अबकी बार संता एक डंडा लेकर आया।

अफ्रीकन दोस्त: इसका मैं क्या करूँ?

संता: बहन~चो, इसको अपनी गां~ड में घुसा ले और 'चोकोबार' (CHOCOBAR) बन कर जा!

      
Loading...

कितनी सिटी लगाऊँ


रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया... *सेल्फी वाली पोस्ट डाली*...
और लिखा... 👇👇
“बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, *कुकर में कितनी सिटी लगाऊँ...???*”
*Frnds Comments box* :
# 1 -
*Pramod Bhai* :“कुकर में ऑलरेडी एक सीटी लगी है,
*और कितनी लगाएगा...*”😛

# 2 -
*Gopal Bhai* : “बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है...,
*कड़ाही चढा...*” 😝
# 3 -
*Mukesh Bhai*: “ *पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले*...
दो तीन सीटी में काम चल जाएगा...” 😜
# 4 -
*Manoj Bhai* : “खिड़की पर जाके एक सीटी बजा...,
*पड़ौसन चाय दे जाएगी...!!*”
# 5 -
*Ultimate answer*
*सुंदर लाल*:" *अबे गधे*, बीवी मायके गई है *तो चाय क्यों पी रहा है?*

*बेवकूफ बोतल पी और मौज कर,* साथ हमें भी बुला, *सीटी हम बजा देंगे।*😂

      
Loading...

Rahul Gandhi Special


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई कम करने का एक अचूक नुस्खा सुझाया है - तेल की कीमतें बढ़ने से
महंगाई बढ़ेगी... महंगाई बढ़ने से आम आदमी का तेल निकलेगा, और जब आम आदमी तेल देने लगेगा तो महंगाई खुद-ब-खुद कम हो जाएगी...

इसमें कोई दो राय नहीं कि राहुल गांधी में बहुत प्रतिभा छिपी हुई है, परंतु देश की भलाई इसी में है कि वह इसे छिपाए ही रखें...

हाल के वर्षों में जितनी तेज़ी से पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं, अगर उसी अनुपात में राहुल गांधी का आईक्यू भी बढ़ा होता, तो वह आज नासा के अध्यक्ष होते...

यह पूछे जाने पर कि वह अब तक अन्ना हज़ारे का हाल जानने जंतर-मंतर क्यों नहीं गए, राहुल गांधी का कहना था, "दरअसल मैं समझता रहा, अन्ना कोई दक्षिण भारतीय व्यक्ति है, जो रजनीकांत को भारतरत्न दिए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठा है..."

सुरक्षा एजेंसियों और राहुल गांधी में एक चीज़ समान है - इंटेलिजेन्स फेल्योर...
      

हमेशा Negative हीं क्यूँ सोचती है बेटी

पति रात के दो बजे तक घर नहीं लौटा ....
पत्नी हलकान(परेशान) हो रही थी। अपनी माँ को फोन करके दुखड़ा सुना रही थी-- "इनका जरूर किसी से अफेयर है। पता नहीं कौन है वो खसमानूखानी!"

माँ ने सांत्वना दी-- "तू हमेशा Negative हीं क्यूँ सोचती है बेटी।

....हो सकता है कि वो किसी बस-ट्रक के नीचे आ गया हो...!"😲😜😲😜😜
      

नेताजी की दोस्ती

एक नेताजी की दोस्ती एक फिल्म अभिनेत्री से हो गई।
कुछ महीनों के बाद नेताजी को लगने लगा कि उन्हें अभिनेत्री से प्यार हो गया है, उन्होंने मन ही मन तय किया कि वे उससे शादी करेंगे।
....पर चूंकि लड़की फिल्मों में काम करती थी, और उसका मिलना-जुलना काफी लोगों से था, अतः नेताजी ने सोचा कि शादी का प्रस्ताव रखने के पहले उसके चरित्र, परिवार आदि के बारे में जानकारी ले लेना बेहतर होगा।
उन्होंने अपने सेक्रेटरी से लड़की के पीछे एक प्राइवेट जासूस लगाने को कहा, साथ ही सख्त हिदायत दी कि, जासूस को यह पता नहीं चलना चाहिए कि, "वह यह काम मेरे लिए कर रहा है"।

लगभग दो महीनों की छानबीन के बाद जासूस की रिपोर्ट सेक्रेटरी के माध्यम से नेताजी को मिली, जो कुछ इस तरह से थी!!
"लड़की का चरित्र एकदम बेदाग़ है, लड़की का परिवार, उसके रिश्तेदार और दोस्त सभी बड़े ही भले एवं संभ्रात लोग हैं!..
परन्तु... ऐसी जानकारी मिली है कि पिछले कुछ महीनों से यह लड़की अक्सर एक निहायत ही चरित्रहीन एवं घटिया किस्म के नेता के साथ देखी जा रही है ..😁😁😁😁😁😁😁😁

      

Urdu ki Khoobsurti

उर्दू की खूबसूरती

लड़की - क्या कर रहे हो ?
लड़का- इज़्जत की डोर को, उलझनों की जकड़ और कश्मकश से आज़ाद कर रहा हूं ...😂😍
लड़की -मतलब ?

लड़का- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है, खोल रहा हूं .😂🏃‍♀️
      

उदास पत्नी - Udhas Patni

पत्नी को उदास देख कर

मैंने पूछा : तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो?

पत्नी बोली: नही, ऐसी कोई बात नही है।
बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है

कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी "कोशिशों" में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो!!!!😆😆😆😆
      
Loading...

दादा के लिए "Viagra"

लड़का दुबई से आया तो दादा के लिए "Viagra" की गोली गिफ़्ट लेकर आया, और कहा...

"अगर मज़ा आया तो मेरे तकिये के नीचे 500 रु रख देना"

सुबह देखा तो 1500 रु तकिये के नीचे पड़े थे

लडका: दादा जी मैंने तो सिर्फ़ 500 का कहा था, लेकिन ये तो 1500 हैं !!

दादा: 1000 रु तेरी दादी ने दिए हैं !😂😂😜
      
Loading...

लड़कों के कमेंट्स

एक लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला,
.
"हाथ पर मच्छर ने काट लिया"
.
इस पर आए लड़कों के कमेंट्स -
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~
लड़का 1 : ओह माई गॉड! तुम ठीक तो हो ना, सनशाइन?
लड़का 2 : मैं उस कमीने मच्छर का खून पी जाऊंगा।

लड़का 3 : ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने का हक ही नहीं होना चाहिए।
लड़का 4 : तुम मुझे उसका पता बताओ, मैं देखता हूं उसे..
लड़का 5 : प्लीज बेबी, अपना ख्याल रखा करो..
लड़का 6 : मैं अभी आता हूं घर, प्लीज हॉस्पिटल चलो...इंफेक्शन हो सकता है।
लड़का 7 : वो मच्छर पैदा होते ही क्यों नहीं मर गया

अब लड़के ने यही स्टेटस फेसबुक पर डाला,
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~
"हाथ पर मच्छर ने काट लिया।’
.
इस पर आए कमेंट्स...
लड़का 1 : क्यों बे, नाली के पास सो रहा था क्या?
लड़का 2 : साले तू भी उसको काट लेता, हिसाब बराबर?
लड़का 3 : रजाई ओढ़कर सोया कर बेवकूफ आदमी।
लड़का 4 : फटी मच्छरदानी में सोएगा तो यही होगा।
लडका 5 : कछुआ छाप जलाया कर भीखारी।
      
Loading...

ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा

आज A.C. बस से आ रहा था।
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय बाद वे आपस में बातें करने लगे।

बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज निकाला,
लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था।

मैं समझ गया कि लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा...
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगा अपना पेन निकाला
और.
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।

और मन में मोदी जी के शब्द याद किये कि ..
ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा.😂😛😀😜😃😆😝😂😝😎😝😂
      
Loading...

कलमुँही का नाम

कल रात चावला जी को जरा ज्यादा लग गयी और मेरे सामने इमोशनल हो के रोने लगे।
मैं:- क्या हुआ.?
चावला जी:- यार मेने अपनी बीबी को बड़े धोख़े दिये हैं
में बहुत खराब हूँ।
मैं:- तो मेरे सामने रोने से क्या फायदा, घर जाके भाभी से माफ़ी मांग ले ना।
चावला जी मेरी बात मान कर घर गये
चावला जी 😗 सुनो मैने तुम्हे धोखा दिया है पर आगे से ऐसा नही करूँगा।
भाभी जी:- एक शर्त पर माफ़ करुँगी पहले उस कलमुँही का नाम बताओ।

चावला जी:- नही नाम नही बता सकता।
भाभी जी:- जरूर वह पिछली गली की सुनीता होगी बड़ी चालू है....
चावला जी:-नही वो नही है।
भाभी जी:- तो जरूर आगे मोड़ वाली रजनी होगी...उसके बड़े चर्चे है मोहल्ले में....
चावला जी:- नही।
भाभी जी 😗 ओह तो वो आगे चौराहे वाली सलोनी ही होगी अभी कल ही पता चला है कई लोगों का आना जाना है उसके यहाँ....
चावला जी 😗 में नही बता सकता।

भाभी जी 😗 तो जाओ माफ़ी भी नही मिलेगी।
चावला जी जब दूसरे दिन मेरा पास आए तो मैने पूछा मिल गयी माफ़ी ?
चावला जी 😗 माफ़ी तो नही मिली पर तीन नई जानकारी मिली।😜😂😝😄😆😛
      
Loading...

पिता बच्चे के रूम में

पिता बच्चे के रूम में जाते है.. देखते ही उनका बच्चा आँखों पर चश्मा रखकर थके चेहरे से पढ़ाई करते करते सो गया है…

वो पास पहुंचते है .. उसके बालो पे से हलक से हाथ घुमाते है… हाथ की किताब बाजू में रखते है….
हलके से उसके आँखों का चश्मा निकालते है और जोर से उसके मुह में तमाचा जड़ देते है ….


"हरामखोर मेरे WhatsApp में एक मिनट पहले तू ऑनलाइन दिख रहा है ..बाप को केजरीवाल समझता है ??"



      

तुम तो रानी हो

पति – संसार की सभी औरतें चुड़ैल ही होती हैं ।

पत्नी गुस्से में – आपका मतलब मैं भी चुड़ैल हूँ ?

पति मासूमियत से – अरे नहीं , तुम तो रानी हो ।

पत्नी प्यार से पति के सीने से लगते हुए….

” सच में , मैं रानी हूँ ….?”
पति मासूमियत से – हाँ, उन सब की।
😜😜😜😜😜😜
      

पहले मुर्गी आई या अंडा

मास्टर:- पहले मुर्गी आई या अंडा???
पप्पु:- सर पहले “Blenders Pride” की 2 बोतल आई,
फिर एक बोतल Dew की आई,
फिर चटपटे चने आए और उसके साथ ही अंडे आए…
फिर मुर्गी आई, उसके साथ 2 तंदूरी रोटी आई,
फिर स्वाद आया…

मास्टर;- बैठ जा पगले क्यु दिन मे ही मन
भटका रहा है..!!!
      

एक दर्जन ब्रा

शर्मा जी ने अपनी पत्नी के लिए एक ही रंग में एक दर्जन ब्रा खरीदी और उसे दिए...

पत्नी : तुम पागल हो क्या..?

'लोग क्या समझेंगे.. कि मैं ब्रा नहीं बदलती.. 🤔 🤔'

शर्मा जी : कौन लोग... भोसड़ी के कौन लोग ⁉️
😣😣😣😠😠😠😠😣😣😣
      
mgid.com, 5656929, DIRECT mgid.com, 5659073, DIRECT
Loading...

जिद्दी मुर्गा - Ziddi Murga

Read in English Font
एक मुर्गा था बहुत जिद्दी था.
अपने मालिक को बहुत परेशान करता था.
मालिक ने तंग आकर एक दिन उसे एक टोकरी मे बंद कर दिया.
पर मुर्गा तो जिद्दी था पीछे से निकल गया.
मालिक को फिर गुस्सा आया इस बार उसने मुर्गे को पिंजरे मे बंद कर दिया.

पर मुर्गा तो जिद्दी था फिर पीछे से निकल गया.
मालिक को इतना गुस्सा आया कि उसने मुर्गे को मारा, पकाया और खा गया.
पर मुर्गा तो जिद्दी था…
पीछे से निकल गया.
      
Ek murga tha bahut ziddi tha.
Apne maalik ko bahut pareshan karta tha.
Maalik ne tang akar ek din use ek tokri me band kar diya.
Par murga to ziddi tha pichhe se nikal gaya.
Maalik ko phir gussa aaya, is baar usne murge ko pinjre mein band kar diya.

par murga to ziddi tha phir pichhe se nikal gaya.
Maalik ko itna gussa ayaa ki usne murge ko mara, pakaya aur kha gaya.
Par murga to ziddi tha…
pichhe se nikal gaya.

Signature की बोतल

शिक्षक -- राहुल बताओ, इंडिया गेट क्या है?
राहुल -- इंडिया गेट बासमती राइस है सर.
शिक्षक-- चारमीनार क्या हैं?
राहुल --चारमीनार सिगरेट है सर्.
शिक्षक-- ताजमहल क्या हैं?
राहुल --ताजमहल चाय की पत्ती है सर.
शिक्षक -- हरामखोर, फालतू उत्तर देकर. राष्ट्रीय स्मारकों का अपमान करता है. 😡😡😡
जा कल तेरे पिताजी का signature लेकर ही स्कूल आना
राहुल -- ओके सर

(दूसरे दिन टेबल की और देखते हुये )
शिक्षक-- राहुल, ये व्हिस्की का खंबा किसलिए लाया तू?
राहुल -- सर, आप ही ने तो कहा था, पिताजी की Signature लाने के लिये इसीलिए मैं आपके लिए, उनकी Signature की पूरी बोतल ले आया...
शिक्षक ने खुशी के आँसू बहाते हुए, लड़के को अपनी बाहों में भर लिया😂😂😜😜😜😋