Blog Archive

Showing posts with label very funny joke in hindi. Show all posts
Showing posts with label very funny joke in hindi. Show all posts

नेताजी की दोस्ती

एक नेताजी की दोस्ती एक फिल्म अभिनेत्री से हो गई।
कुछ महीनों के बाद नेताजी को लगने लगा कि उन्हें अभिनेत्री से प्यार हो गया है, उन्होंने मन ही मन तय किया कि वे उससे शादी करेंगे।
....पर चूंकि लड़की फिल्मों में काम करती थी, और उसका मिलना-जुलना काफी लोगों से था, अतः नेताजी ने सोचा कि शादी का प्रस्ताव रखने के पहले उसके चरित्र, परिवार आदि के बारे में जानकारी ले लेना बेहतर होगा।
उन्होंने अपने सेक्रेटरी से लड़की के पीछे एक प्राइवेट जासूस लगाने को कहा, साथ ही सख्त हिदायत दी कि, जासूस को यह पता नहीं चलना चाहिए कि, "वह यह काम मेरे लिए कर रहा है"।

लगभग दो महीनों की छानबीन के बाद जासूस की रिपोर्ट सेक्रेटरी के माध्यम से नेताजी को मिली, जो कुछ इस तरह से थी!!
"लड़की का चरित्र एकदम बेदाग़ है, लड़की का परिवार, उसके रिश्तेदार और दोस्त सभी बड़े ही भले एवं संभ्रात लोग हैं!..
परन्तु... ऐसी जानकारी मिली है कि पिछले कुछ महीनों से यह लड़की अक्सर एक निहायत ही चरित्रहीन एवं घटिया किस्म के नेता के साथ देखी जा रही है ..😁😁😁😁😁😁😁😁

      

बेतहाशा नाराज़

कल मेरा एक जिगरी यार मुझ से नाराज़ हो गया..... बेतहा नाराज़ हो गया..... बेतहाशा नाराज़।।।
गलती मेरी ही थी ..... वजह भी बड़ी वाजिब थी।
बात ये हुई कि उनकी पत्नी यानी हमारी प्रिय भाभी जी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक कोई अस्थि (हड्डी) टूट गयी थी।
एक प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ से संपर्क व परामर्श हुआ।
आपरेशन होगा ये तय हो गया। दोस्त टेंशन में था।

मैंने पूछा खर्चा तो काफ़ी हो जाएगा ना ?
हां... दोस्त ने सर हिलाया।।
मैंने फिर पूछा : लाखों में?
दोस्त ने फिर हाँ कहा.....।
बस यहीं मैं गड़बड़ कर बैठा ..... जब
मज़ाक में ..... दोस्त का टेंशन दूर कर के
उसे हंसाने के लिए मुंह से निकल गया

कि ...... इतने में तो दूसरी आ जाती यार ।।
मेरा दोस्त भड़क गया ।
यार का गुस्सा होना तो बनता ही है....ऐसे टेंशन वाले माहौल में.....
और दांत भींच के बोला " .. कमीने......
अब बता रहा है जब 50% एडवांस दे चुका हूँ
      
Loading...

बीवी को अपेंडिक्स

पति-" डॉक्टर साहब, मेरी बीवी को अपेंडिक्स के कारण भयानक दर्द हो रहा है। "

डॉक्टर-" बेवकूफ ......! मैंने एक साल पहले ही तुम्हारी बीवी के अपेंडिक्स को आपरेशन करके उसे निकाल दिया था।
इस संसार में ऐसा एक भी इंसान नहीं है, जिसके दो अपेंडिक्स हों। "

पति-" ठीक है......, आप की बात एकदम सही है डाक्टर साहब।
.
लेकिन कुछ लोगों के पास दूसरी बीवी भी तो हो सकती है। "
.
डॉक्टर बेहोश
      
Loading...
Loading...

सिन्धी के घर मेहमान

एक सिन्धी के घर चाय के समय 7-8 मेहमान आ गए.
सिन्धी की बीवी बोली, "घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?"
सिन्धी ने कहा, तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी मै सम्भाल लूंगा "।
सिन्धी की बीवी चाय बनाकर ले आई।

सिन्धी ने कहा, "हम सभी चाय पीते हैं साथ ही एक मजेदार बात यह कि जिस के हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे "।

सभी लोगों ने खुशी से चाय पी ली।
एक ने तो यहाँ तक कह दिया,
"मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है, डर है कि कहीं डायबिटीज ना हो जाए......!!!
      
Loading...
Loading...

Arrange Marriage और Love Marriage का मतलब

Wife : आपको अरेंज मैरिज(Arrange Marriage) और लव मैरिज(Love Marriage) का मतलब पता हैं?
Husband: हाँ पता हैं !!!
अरेंज मैरिज : आप जब चल रहे हो तभी अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज मैरिज हैं.
और

लव मैरिज : आप सांप खोजते हैं और उसके सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले – ले काट ले, लव मैरिज हैं.😁😁😁😁😁😁

      

गीली हो जाउंगी

होली पे लड़की घबराते हुए अपने बॉय- फ्रेंड (पप्पू) को बोली,

प्लीज पानी वाला गुब्बारा मत फेंकना, मैं गीली हो जाउंगी

पप्पू: अच्छा और खुद जब टाइट टी-शर्ट पहन कर

गुब्बारे दिखाती है तब सोचा है कि हम कितने गिले होते होंगे?😂😂😂😂
      
Loading...
Loading...

ध्यान रखना पड़ता

प्रीतो: अब मुझे बहुत ध्यान रखना पड़ता है कि मैं कहीं गर्भवती ना हो जाऊं।
जीतो: पर तुम तो कह रही थी कि तुम्हारे पति ने ऑपरेशन करवा लिया है।
प्रीतो: तभी तो ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है।
😌😜😝😂😝😂😝😂😝

माँ अपने बच्चे से: बेटा अंगूठा नहीं चूसते हैं नहीं तो पेट फूल जाता है!
एक दिन उस बच्चे ने एक गर्भवती महिला को देखा और उसके पास जा कर बोला मुझे पता है आपने क्या चूसा है!

      
Loading...
Loading...

son-of-a-bitch

एक अमीर आदमी अपने प्यारे डॉगी के साथ बगीचे में मॉर्निंग वाॅक कर रहा था. अचानक झाड़ियों के पीछे से एक नकाबपोश निकला और ताबड़तोड़ 4-5 गोलियां कुत्ते पर चला दी लेकिन अमीर आदमी को कुछ नहीं किया.
आदमी को बहुत अजीब लगा. उसने नकाबपोश से पूछा -
"ये क्या किया भाई?"

नकाबपोश बोला -
"your wife gave me one lac and said "Go & kill that son-of-a-bitch"
अमीर आदमी ने नकाबपोश को बाहों में भर लिया और उसे धन्यवाद देते हुए बोला - 
"भाई, मैं यह तो नहीं जानता कि तुम्हारी अंग्रेजी टीचर कौन थी
मगर मैं उनका हमेशा अहसानमंद रहूंगा". 😜😜😜😂😂😂😂😂😂
      
Loading...
Loading...

Height of Blame

Wife: तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो।
Husband: क्यू अब क्या हुआ?
Wife: ये जो कल तुमने सिलेंडर बदल के लगाया है ना।
Huby: हा तो,>😳😳

Wife: पता नही कैसा लगया है, कल से दो बार दूध उबाला ओर दोनो बार निकल गया।
😳😱😡😵
      
Loading...
Loading...

गड़बड़

लड़की परेशांन हालत में डॉक्टर के पास गई और बोली:-
लड़की: "डॉ. साहब आपने पिछली बार जब मेरा अबोरशन (abortion) किया था तब ब्लेड अंदर ही भूल गये थे !"

डॉ.: "ओह, क्षमा करें ! कुछ गड़बड़ हो गई क्या ? "

लड़की रोते हुए: " गड़बड़? अरे हरामी ! मेरे 7 boyfriend नामर्द हो गये , 12 की जुबान कट गई और 9 अपनी उंगली गवा बैठे हैं !😝😬☝☝😂😝®.😎🔫👈

      
Loading...

राहुल गाँधी का भाषण

एक दूरदराज के गाँव में राहुल गाँधी का भाषण था।
करीब 25 मील के सड़क प्रवास के पश्चात जब वो सभा स्थल पर पहुँचे तो देखा कि वहाँ सिर्फ एक किसान उन्हें सुनने के लिए बैठा हुआ था।
उस अकेले को देख राहुल गाँधी निराश भाव से बोले---
" भाई, तुम तो एक ही हो। समझ नहीं आता, अब मैं भाषण दूँ या नहीं ? "
किसान बोला--- " साहब, मेरे घर पर 20 बैल हैं।
मैं उन्हें चारा डालने जाऊँ और वहाँ एक ही बैल हो तो बाकी 19 बैल नहीं होने के कारण क्या उस एक बैल को उपवास करा दिया जाए ? "

किसान का बढ़िया जवाब सुन राहुल गाँधी खुश हो गए
और फिर मंच पर जाकर उस एक किसान को 2 घंटे तक भाषण दिया।
भाषण ख़त्म होने पर राहुल गाँधी बोले---"भाई, तुम्हारी बैलों की उपमा(उदहारण) मुझे बहुत पसंद आई।
तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा ? "
किसान ने जवाब दिया--- "साहब, 19 बैलों की गैरहाजिरी में 20 बैलों का चारा एक ही बैल को नहीं डालना चाहिए, इतनी अक्ल मुझमे है। लेकिन आप में नहीं है। "
राहुल गाँधी बेहोश!
      
Loading...

लड़के को बुलाओ

सत्तर वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद एक बुड्ढा, प्रत्येक एक वर्ष बीतने पर, अपनी ही पत्नी से शादी करता था.....!
बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाता,
और फिर अगले वर्ष सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता.......!!
पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी......???
आखिर में जब एक व्यक्ति से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया:---
बुढ़ऊ....ये क्या बात हूंई, की तुम हर साल ब्याह करते हो....
हर साल फेरे लेते हो......

बुड्ढा बोला :--- "बस एक ही शब्द" सुनने की खातिर.......!!!!

"कौन सा शब्द.."?
वहीं जब पंडित जी कहते हैं कि........
लड़के को बुलाओ
"बस......कसम से मजा आ जाता है.......?????
      
Loading...

छोटी सी बात

पत्नी पति से बोली: "देखो, शिव -पार्वती के फोटो में शिव जी त्रिशूल लिए हुए हैं.....
विष्णु - लक्ष्मी के फोटो में विष्णु जी चक्र के साथ हैं.....
और सीता- राम को देखिये तो राम जी के हाथ में धनुष है!
सिर्फ राधा - कृष्ण के तस्वीर में बांसुरी बजाते कृष्ण है।
ऐसा क्यूँ .........?"

पति ने समझाया:- "अरे पगली, इतनी छोटी सी बात नहीं समझती हो!!
सभी देवता अपनी पत्नियों के साथ है इसलिए अपने हथियारों के साथ हैं...
और अपने कृष्णजी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ है तो चैन की बंसी बजा रहे हैं ......!!"😁😁😀
❤सभी दमपत्तियों को समर्पित❤
      
Loading...

तुम्हें सपने में देखा

पति : 'मैंने रात तुम्हें सपने में देखा।
पत्नी : ' क्या देखा ?
पति : ' मैंने देखा कि समुद्र में हम तुम एक जहाज पर चले जा रहे हैं। इतने में एक भयंकर तूफान आता है और मैं समुद्र में गिर जाता हूं। डूबने लगता हूं कि तुम मुझे बचा लेती हो।

फिर तुम कहती हो कि मैं सात जन्मों तक तुम्हारा साथ दूंगी।
पत्नी : ' फिर ?
पति : 'यह सुनते ही मैं समुद्र में कुूद जाता हूं।
      
Loading...

सोचने का तरीका

गणित की क्लास में मैडम ने बच्चों से पूछा, एक पेड़ पर 10 कबूतर बैठे हों, और तुम उनमें से एक को गोली मार दो, पेड़ पर कितने कबूतर बचेंगे...?"
पप्पू ने हाथ उठाकर जवाब दिया,मैडम, एक गोली लगने से मर जाएगा,और बाकी धमाका सुनकर उड़ जाएंगे, इसलिए पेड़ पर एक भी कबूतर नहीं बचेगा..."
मैडम ने कहा, "बेटे पप्पू, चूंकि यह गणित की क्लास है, इसलिए तुम्हारा जवाब गलत है...इस सवाल का जवाब नौ 9 ही होगा, लेकिन तुम्हारा सोचने का तरीका मुझे पसंद आया..."

पप्पू को बेइज़्ज़ती महसूस हुई वह फिर बोला,"मैडम, क्या हम आपसे एक सवाल पूछ सकते हैं...?
"मैडम ने कहा, "ज़रूर..."
पप्पू ने सवाल किया, "एक पार्क में एक बेन्च पर बैठी हुई तीन महिलाएं सॉफ्टी (कोन वाली आइसक्रीम) खा रही हैं... एक कोन को जीभ से चाट रही है, .......दूसरी उसको दांतों से कुतर रही है, और तीसरी उसको मुंह में लेकर चूस रही है... अब आप बताइए, उन तीनों महिलाओं में से शादीशुदा कौन है...?"

सवाल सुनकर मैडम झेंप गई, शर्म से लाल हो गई, लेकिन सारी क्लास के सामने बेवकूफ साबित होने से बचने के लिए काफी देर सोचने के बाद बोलीं, "जो कोन को मुंह में लेकर चूस रही है,
वही शादीशुदा है
पप्पू मुस्कुराया, और तपाक से बोला,"नहीं मैडम, शादीशुदा वह है,जिसकी मांग में सिंदूर है, लेकिन आपका सोचने का तरीका मुझे पसंद आया

      
Loading...
Loading...

पठान डॉक्टर के पास

एक बार एक पठान बड़ा दुखी होकर डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर: क्या हुआ, इतने दुखी क्यों हो? 😗
पठान: डॉक्टर साहब, कोई सस्ता तरीका बताओ कि मेरी बीवी प्रेग्नेंट ना हो? 😑
डॉक्टर: तुम नसबंदी करवा लो। 😙
पठान: नहीं महंगा है। 😑

डॉक्टर: बीवी को iPill ले दो। 😙
पठान: नहीं यह भी महंगा है। 😑
डॉक्टर: तो सबसे सस्ता है कि कंडोम ले लो। 😙

पठान: नहीं कंडोम भी महंगा है। 😑
डॉक्टर: तो साले बीवी को Choदना बंद कर। 😬😎
पठान: यह तरीका तो 5 साल से इस्तेमाल कर रहा हूँ फिर भी बीवी प्रेग्नेंट हो जाती है। 😙

      
Loading...
Loading...