Blog Archive

Showing posts with label jokes indian hindi. Show all posts
Showing posts with label jokes indian hindi. Show all posts

Rahul Gandhi Special


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई कम करने का एक अचूक नुस्खा सुझाया है - तेल की कीमतें बढ़ने से
महंगाई बढ़ेगी... महंगाई बढ़ने से आम आदमी का तेल निकलेगा, और जब आम आदमी तेल देने लगेगा तो महंगाई खुद-ब-खुद कम हो जाएगी...

इसमें कोई दो राय नहीं कि राहुल गांधी में बहुत प्रतिभा छिपी हुई है, परंतु देश की भलाई इसी में है कि वह इसे छिपाए ही रखें...

हाल के वर्षों में जितनी तेज़ी से पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं, अगर उसी अनुपात में राहुल गांधी का आईक्यू भी बढ़ा होता, तो वह आज नासा के अध्यक्ष होते...

यह पूछे जाने पर कि वह अब तक अन्ना हज़ारे का हाल जानने जंतर-मंतर क्यों नहीं गए, राहुल गांधी का कहना था, "दरअसल मैं समझता रहा, अन्ना कोई दक्षिण भारतीय व्यक्ति है, जो रजनीकांत को भारतरत्न दिए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठा है..."

सुरक्षा एजेंसियों और राहुल गांधी में एक चीज़ समान है - इंटेलिजेन्स फेल्योर...
      

हमेशा Negative हीं क्यूँ सोचती है बेटी

पति रात के दो बजे तक घर नहीं लौटा ....
पत्नी हलकान(परेशान) हो रही थी। अपनी माँ को फोन करके दुखड़ा सुना रही थी-- "इनका जरूर किसी से अफेयर है। पता नहीं कौन है वो खसमानूखानी!"

माँ ने सांत्वना दी-- "तू हमेशा Negative हीं क्यूँ सोचती है बेटी।

....हो सकता है कि वो किसी बस-ट्रक के नीचे आ गया हो...!"😲😜😲😜😜
      

लड़की, रिक्शेवाले से

लड़की, रिक्शेवाले से -" स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे ?"

रिक्शेवाला - "मेडम बीस रुपए ",

लड़की - ( हैरान-सा मुँह बनाते हुए ) "स्टेशन के बीस रुपए ?"
रिक्शेवाला - "हाँ मेडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहाँ से "..
लड़की - ( हाथ से इशारा करते हुए) -" ये तो रहा स्टेशन.!!"

रिक्शावाला लड़की के हाथ को पीछे खींचते हुए - "मेडम, हाथ
पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाये ! "😂😂😂😂
      

कलमुँही का नाम

कल रात चावला जी को जरा ज्यादा लग गयी और मेरे सामने इमोशनल हो के रोने लगे।
मैं:- क्या हुआ.?
चावला जी:- यार मेने अपनी बीबी को बड़े धोख़े दिये हैं
में बहुत खराब हूँ।
मैं:- तो मेरे सामने रोने से क्या फायदा, घर जाके भाभी से माफ़ी मांग ले ना।
चावला जी मेरी बात मान कर घर गये
चावला जी 😗 सुनो मैने तुम्हे धोखा दिया है पर आगे से ऐसा नही करूँगा।
भाभी जी:- एक शर्त पर माफ़ करुँगी पहले उस कलमुँही का नाम बताओ।

चावला जी:- नही नाम नही बता सकता।
भाभी जी:- जरूर वह पिछली गली की सुनीता होगी बड़ी चालू है....
चावला जी:-नही वो नही है।
भाभी जी:- तो जरूर आगे मोड़ वाली रजनी होगी...उसके बड़े चर्चे है मोहल्ले में....
चावला जी:- नही।
भाभी जी 😗 ओह तो वो आगे चौराहे वाली सलोनी ही होगी अभी कल ही पता चला है कई लोगों का आना जाना है उसके यहाँ....
चावला जी 😗 में नही बता सकता।

भाभी जी 😗 तो जाओ माफ़ी भी नही मिलेगी।
चावला जी जब दूसरे दिन मेरा पास आए तो मैने पूछा मिल गयी माफ़ी ?
चावला जी 😗 माफ़ी तो नही मिली पर तीन नई जानकारी मिली।😜😂😝😄😆😛
      
Loading...

बजा-बजा कर ख़राब कर दी

Read in English Font
एक दिन एक लड़की ने अपनी मम्मी से कहा की जब मैं सू-सू करती हूँ तो सीटी बजती है, पर आप करती हो तो नहीं बजती.
माँ बोली, "बेटी मेरी भी पहले बजती थी, पर तेरे बाप ने उसे बजा-बजा कर ख़राब कर दी".
      
Ek din ek ladki ne apni mammi se kaha
ki jab main soo-soo karti hoo to seeti bajti hai,
par aap karti ho to nhi bajti.
Maa Boli, beti meri bhi pehle bajti thi,
par tere baap ne usse baja-baja kar kharab kar di.
Loading...

पिता बच्चे के रूम में

पिता बच्चे के रूम में जाते है.. देखते ही उनका बच्चा आँखों पर चश्मा रखकर थके चेहरे से पढ़ाई करते करते सो गया है…

वो पास पहुंचते है .. उसके बालो पे से हलक से हाथ घुमाते है… हाथ की किताब बाजू में रखते है….
हलके से उसके आँखों का चश्मा निकालते है और जोर से उसके मुह में तमाचा जड़ देते है ….


"हरामखोर मेरे WhatsApp में एक मिनट पहले तू ऑनलाइन दिख रहा है ..बाप को केजरीवाल समझता है ??"



      

पहले मुर्गी आई या अंडा

मास्टर:- पहले मुर्गी आई या अंडा???
पप्पु:- सर पहले “Blenders Pride” की 2 बोतल आई,
फिर एक बोतल Dew की आई,
फिर चटपटे चने आए और उसके साथ ही अंडे आए…
फिर मुर्गी आई, उसके साथ 2 तंदूरी रोटी आई,
फिर स्वाद आया…

मास्टर;- बैठ जा पगले क्यु दिन मे ही मन
भटका रहा है..!!!
      

बॉक्सिंग का मैच

हस्बैंड और वाइफ बॉक्सिंग का मैच, महंगी
टिकट खरीद कर देखने गए।

बॉक्सर ने पहले मिनट में ही
दुसरे को नॉक आउट कर दिया।

हस्बैंड : ओह शिट!

बीवी :अब आपको पता चला कि
एक मिनट में "खेल" ख़तम होने पर कितना गुस्सा आता है ??????
      

तलाकशुदा पड़ोसन

दरवाज़े पर खट-खट हुई..
खोला तो सामने सुन्दर, चमचमाती, तलाकशुदा पड़ोसन सजी-सजाई खड़ी थी...

वह बोली, _"अकेलापन अब सहन नहीं होता.. मैं भी चाहती हूं कि बाहर निकलूं, ड्रिंक, डांस, डिनर के साथ लाइफ एन्जॉय करुं... क्या आप आज रात फ्री हैं...?"_

दिल की धड़कनें​ काबू में करते हुए मैने हां कह दिया...
"गुड.."
वह बोली, "आज रात मेरे बच्चों का ख्याल रख लीजिए, प्लीज़..."
      

मन में लड्डु फूटा

मास्टरजी:- बच्चों,  😄" मन में लड्डु फूटा " 😃ये कहावत को समझाओ😑😑
पिंटू:- नहीं आता.😥. लेकिन सर, कल मुझे आपका सपना आया था😅😅
मास्टरजी:- क्या सपना आया था? 😮😮😮😮😮
पिंटू:- कि आपका स्वयंवर हो रहा था !! 😳😳😳😳😳😳😳😳

मास्टरजी:- अच्छा...😰😰😰
पिंटू:- स्वयंवर में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शेट्टी(देवसेना), तमन्ना भाटिय़ा, अनुष्का शर्मा, , श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी, श्रुति हसन इत्यादि हिरोइने मौजूद थी l😨😨😨😨😵
मास्टरजी:- सच में... ?!!😱😱
पिंटू:- हा.. और आपसे शादी के लिये बहुत उत्सुक थी😎😎😋
मास्टरजी:- अरे वाह.. फ़िर ?😄😄😃
पिंटू:- और आपको एक साथ तीन-तीन हिरोइनो के साथ शादी करने की छूट थी 😎😎😎😎😎😎
मास्टरजी:- ओ हो हो.. फ़िर ?☺☺
पिंटू:- फ़िर क्या..? खुद ही देख लो..
फूट गया लड्डु.. मन में !!!😂😂😂😂😂😂
,,,,,,,मास्टरजी बेहोश😜😱😜😜😱😜😱😜
      

भुक्कड़ कही का

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया, उसने बेल बजाई… उस समय दोस्त घर पर नहीं था..😍😍
दरवाजा 5 साल के बच्चे ने! खोला,
माँ ने किचन से ही बच्चे से पूछा – कौन है बेटा ?
बेटा – अंकल आये है, मम्मी…
मम्मी – कौन अंकल ?
अंकल भी जरा उत्सुक हुए, देखने कि, बच्चा उनका परिचय कैसे देता है ।
बेटे ने कहा – मम्मी वही अंकल आये है, जिनके जाने के बाद आप हमेशा पापा से कहती हैं, कि

“तुम्हारा ये भिखारी दोस्त हमेशा खाने के टाईम पर ही आ टपकता है.. भुक्कड़ कही का…🙀😳😜
मना करता जाता है और ठूँसते जाता है ।
और खाते समय सूअर जैसी चप-चप आवाज निकालता है ।”
अंकल तो वहीं बेहोश होकर गिरे…अभी तक होश में नही आऐ हैं...😂😂😂😂😂😂😂

ज्ञान – बच्चों को झूठ बोलना भी सिखायें…👏👏👏

      
Loading...
Loading...

अमरुद का जूस

एक सरदार जी की फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती हुई
और दोनों ने मिलने का विचार बनाया कि
फलां जगह पर फलां काउंटर पर मिलेंगे
मैं अमरुद का जूस पीते हुए तुम्हारा इन्तजार करूँगा।
अब जब सरदार जी काउंटर पर पहुंचे तो पता चला की आज अमरुद का जूस नहीं है
तो मजबूरी में संतरे का जूस पीते हुए इन्तजार करने लगे।

कुछ देर बाद महिला आई जो उनकी कल्पना में दिव्या भारती जैसी थी
पर वास्तव में वह उमा भारती जैसी निकली•
तो सरदार जी ने देख कर अनदेखा कर दिया।
अब वो महिला खुद ही पहुंची और बोली आप वही हो ना जिनसे मिलने की बात हुई थी।
सरदार जी -"अंधी है क्या.?😡
*ये तुझे अमरुद का जूस दिख रहा है*।"😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
      
Loading...
Loading...

केजरीवाल को किडनैप

ट्रैफिक जाम में फंसी कार का ड्राइवर बहुत परेशान था।
अचानक किसी ने उसकी साइड विंडो पर नॉक किया।
ड्राइवर ने खिड़की का काँच गिराया और पूछा : "क्या बात है भाई ?"
नॉक करने वाले ने जवाब दिया : "अपराधियों के एक गैंग ने केजरीवाल को किडनैप कर लिया है और 500 करोड़ की फिरौती माँगी है। चेतावनी दी है कि, अगर पैसे नहीं दिए तो केजरीवाल को पेट्रोल डालकर जला देंगे।

इसलिए हम यहाँ सभी कार वालों से सहयोग मांग रहे हैं।।"
कार ड्राइवर ने सवाल किया : "औसतन, सभी लोग कितना कितना दे रहे हैं
उस आदमी ने जवाब दिया : "करीब करीब 2 लीटर पेट्रोल तो सभी ने दिया है, कुछ ज्यादा भी दे रहे हैं।"

      
Loading...
Loading...

नहले पे दहला


नहले पे दहला।
बीवी के मायके जाने के बाद:
हसबैंड ने बीवी को काॅल कर के पूछा:
*काॅन्डोम कहाँ रखे हैं*...?!*
बीवी ने जबाब दिया :

यहाँ गाँव में मिलते नही है इसलिये साथ ले आयी हूं !😳😳😳

      
Loading...
Loading...

पी कर बैठी है

संता ने एयरलाइन के ऑफिस में फ़ोन किया..
रिसेप्शनिस्ट ने फ़ोन उठाया।
..
संता: चंडीगढ़ से मुंबई तक कितनी देर का सफर है?
..
रिसेप्शनिस्ट: एक मिनट सर।

संता ने फ़ोन काट दिया और बड़बड़ाने लगा ..
"पी कर बैठी है, कमीनी।" 😈😝😝😝😝😝

      
Loading...
Loading...

तलाक़ क्यों चाहिए ?

जज - तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ?😈
याचिका कर्ता -- जज साहब, मेरी wife मुझ से लहसन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है, बर्तन मँजवाती है😨😨
जज -- इसमें दिक्कत क्या है ?😎
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें ! 🤑
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रख दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी !😙

बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !🤓
कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल🙋
जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !
याचिका कर्ता -- समझ गया हज़ूर ! अर्जी वापिस ही दे दो मेरी🤕
जज -- क्या समझे ? .. 👮

याचिका कर्ता -- यही की, आपकी हालत मुझसे भी खराब है ! ..... 😁😂😈😃😄
      
Loading...
Loading...

रजनीकांत की आँखें

लड़का – तुमने आज लाल कलर की ब्रा पहनी है ना
लड़की – वाह यार ! तुम्हें कैसे पता ?
लड़का – ये रजनीकांत की आँखें हैं
लड़की- तुमने भी आज अंडरविअर नहीं पहनी है ना ?
लडका- क्या बात, तुम्हें भी रजनीकांत की आँखें मिल गई क्या ?

लडकी – भोसली के चेन लगा पहले पैंट की, तेरा रजनीकांत बाहर आया हुआ है😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

      
Loading...
Loading...