Blog Archive

Showing posts with label funny jokes indian hindi. Show all posts
Showing posts with label funny jokes indian hindi. Show all posts

हद होती है जहालत की

शादी की पहली सुबह घर मे कोहराम मचा हुआ था, दूल्हे ने कामवाली को थप्पड़ रसीद कर दिया था---
"हद होती है जहालत की", मां की आवाज़ आई "क्यों मारा इसे?"

लेकिन मां ये रंगे हाथों पकड़ी गई है! देखिये तो सही इसके हाथ, मेरी बीवी की मुंह दिखाई का कंगन है इसके हाथ में।

वो बेचारी हक्का-बक्का एक कोने में खड़ी सबको देख रही थी। मां ने उसको पकड़ कर सेज वाले बेड पर बिठाया ओर दूल्हे को आँखों से अपने साथ बाहर आने का इशारा किया और कहा:
कमबख़्त! ये काम वाली नही बीवी है तुम्हारी,
अभी अभी मुंह धोकर आई है।😂😁😄😅😎😍😘😗😆

      
Loading...

खुश्बू बहुत अच्छी है

लड़की : अॉफिस में मेरा यौन शोषण हो रहा है.. 😒
सहेली : क्यों और कैसे..?
लड़की : अॉफिस का तिवारी मुझसे हमेशा कहता है कि तुम्हारे बालों की खुश्बू बहुत अच्छी है...!!
सहेली : तो इसमें बुरा क्या है..? 

लड़की : अबे समझा कर...
तिवारी की हाईट ढाई फूट है 
😂😂😂😀😀😀😀😀😂😂😂
      
Loading...

कितनी सिटी लगाऊँ


रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया... *सेल्फी वाली पोस्ट डाली*...
और लिखा... 👇👇
“बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, *कुकर में कितनी सिटी लगाऊँ...???*”
*Frnds Comments box* :
# 1 -
*Pramod Bhai* :“कुकर में ऑलरेडी एक सीटी लगी है,
*और कितनी लगाएगा...*”😛

# 2 -
*Gopal Bhai* : “बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है...,
*कड़ाही चढा...*” 😝
# 3 -
*Mukesh Bhai*: “ *पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले*...
दो तीन सीटी में काम चल जाएगा...” 😜
# 4 -
*Manoj Bhai* : “खिड़की पर जाके एक सीटी बजा...,
*पड़ौसन चाय दे जाएगी...!!*”
# 5 -
*Ultimate answer*
*सुंदर लाल*:" *अबे गधे*, बीवी मायके गई है *तो चाय क्यों पी रहा है?*

*बेवकूफ बोतल पी और मौज कर,* साथ हमें भी बुला, *सीटी हम बजा देंगे।*😂

      
Loading...

कौन सविता?

पत्नी ने पति को msg किया :- ऑफिस से लौटते समय सब्ज़ी लेते आना । और हाँ, सविता ने तुम्हारे लिये hello कहा है ।
Husband : कौन सविता ?
Wife : कोई नही। मैने केवल इसलिए msg के अंत मे एक नाम लिखा ताकि मैं sure हो सकूँ कि तुमने मेरा पूरा msg पढ़ा😃😃😂😋😉
अब कहानी में मोड़ है......😳
Husband :- लेकिन मैं तो सविता के साथ ही हूँ। तुम किस सविता के बारे में बता रही थी?
Wife :- कहाँ हो तुम ....?😡😡😡
Husband: सब्ज़ी बाजार के पास 😎
Wife :- वहीं रुको। मैं अभी आती हूँ। .....
10 मिनट में सब्ज़ी बाजार पहुँच कर पत्नी ने पति को msg किया " कहाँ हो तुम "?
Husband:- "मैं आफिस में हूँ। अब तुम्हे जो सब्ज़ी खरीदना है, खरीद लो......
      

मासूमियत की पराकाष्ठा

सविता भाभी रोज वज़न चेक करती थी...
68 के क़रीब क़रीब रहता था,

आज चश्मा लगाकर देखा,

88 दिखा....

बोली,
हाय राम,
.
चश्मे का वज़न 20 किलो....😳😳😀
      

पेटिकोट का नाड़ा

गुप्ता जी बीवी को लेकर डॉक्टर के पास गए

डॉक्टर ने कहा - इंजेक्शन लगाना पड़ेगा कमर पे

गुप्ता आंटी पेटिकोट का नाड़ा छुड़ा नहीं पा रही थी
डॉक्टर हाथ में इंजेक्शन लिए राह देख रहे थे

देखके गुप्ता जी बोले - साला घर पे भी यही रोना है इसका !!😍😍😍😍
      

Rahul Gandhi Special


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई कम करने का एक अचूक नुस्खा सुझाया है - तेल की कीमतें बढ़ने से
महंगाई बढ़ेगी... महंगाई बढ़ने से आम आदमी का तेल निकलेगा, और जब आम आदमी तेल देने लगेगा तो महंगाई खुद-ब-खुद कम हो जाएगी...

इसमें कोई दो राय नहीं कि राहुल गांधी में बहुत प्रतिभा छिपी हुई है, परंतु देश की भलाई इसी में है कि वह इसे छिपाए ही रखें...

हाल के वर्षों में जितनी तेज़ी से पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं, अगर उसी अनुपात में राहुल गांधी का आईक्यू भी बढ़ा होता, तो वह आज नासा के अध्यक्ष होते...

यह पूछे जाने पर कि वह अब तक अन्ना हज़ारे का हाल जानने जंतर-मंतर क्यों नहीं गए, राहुल गांधी का कहना था, "दरअसल मैं समझता रहा, अन्ना कोई दक्षिण भारतीय व्यक्ति है, जो रजनीकांत को भारतरत्न दिए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठा है..."

सुरक्षा एजेंसियों और राहुल गांधी में एक चीज़ समान है - इंटेलिजेन्स फेल्योर...
      

हमेशा Negative हीं क्यूँ सोचती है बेटी

पति रात के दो बजे तक घर नहीं लौटा ....
पत्नी हलकान(परेशान) हो रही थी। अपनी माँ को फोन करके दुखड़ा सुना रही थी-- "इनका जरूर किसी से अफेयर है। पता नहीं कौन है वो खसमानूखानी!"

माँ ने सांत्वना दी-- "तू हमेशा Negative हीं क्यूँ सोचती है बेटी।

....हो सकता है कि वो किसी बस-ट्रक के नीचे आ गया हो...!"😲😜😲😜😜
      

फ़ोन कहाँ हैं

अभी होश में आई है ज़च्चा...
प्रसव कक्ष से निकले हुए एक घंटे के बाद होश आया...
बच्चे को जन्म दिए अभी एक घंटे से ज्यादा वक़्त नहीं हुआ...
शरीर में शक्ति नहीं है...
करवट लेना तो दूर की बात, हिलना भी मुश्किल हो रहा है...
बिस्तर पर पड़े पड़े दाहिने हाथ से बगल में टटोला...

हाथ में कुछ नहीं लगा...
बाए हाथ से भी कोशिश किया, फिर भी हाथ में कुछ नहीं लगा...
विचार आया कि कहीं नीचे लुढ़क के गिर तो नहीं गया...?
हिम्मत जुटाते हुए पलंग के नीचे देखा...
नीचे कुछ नहीं था...
मन में घबराहट होने लगी...
थोड़ी और हिम्मत कर के दूर दिख रही नर्स को इशारे से बुलाया...
नर्स ने जच्चा की घबराहट देख कर इनक्यूबेटर रूम से दौड़ कर बच्चा ला कर माँ के हाथ में थमाते हुए कहा.. मैं समझ सकती हूँ बहन, लो जी भर कर देख लो..

जच्चा माथा पीटते हुए बोली... मैं *मोबाइल फ़ोन कहाँ हैं* पूछ रही थी...😜😜😜😊😊😊😜
      

नेताजी की दोस्ती

एक नेताजी की दोस्ती एक फिल्म अभिनेत्री से हो गई।
कुछ महीनों के बाद नेताजी को लगने लगा कि उन्हें अभिनेत्री से प्यार हो गया है, उन्होंने मन ही मन तय किया कि वे उससे शादी करेंगे।
....पर चूंकि लड़की फिल्मों में काम करती थी, और उसका मिलना-जुलना काफी लोगों से था, अतः नेताजी ने सोचा कि शादी का प्रस्ताव रखने के पहले उसके चरित्र, परिवार आदि के बारे में जानकारी ले लेना बेहतर होगा।
उन्होंने अपने सेक्रेटरी से लड़की के पीछे एक प्राइवेट जासूस लगाने को कहा, साथ ही सख्त हिदायत दी कि, जासूस को यह पता नहीं चलना चाहिए कि, "वह यह काम मेरे लिए कर रहा है"।

लगभग दो महीनों की छानबीन के बाद जासूस की रिपोर्ट सेक्रेटरी के माध्यम से नेताजी को मिली, जो कुछ इस तरह से थी!!
"लड़की का चरित्र एकदम बेदाग़ है, लड़की का परिवार, उसके रिश्तेदार और दोस्त सभी बड़े ही भले एवं संभ्रात लोग हैं!..
परन्तु... ऐसी जानकारी मिली है कि पिछले कुछ महीनों से यह लड़की अक्सर एक निहायत ही चरित्रहीन एवं घटिया किस्म के नेता के साथ देखी जा रही है ..😁😁😁😁😁😁😁😁

      

बेतहाशा नाराज़

कल मेरा एक जिगरी यार मुझ से नाराज़ हो गया..... बेतहा नाराज़ हो गया..... बेतहाशा नाराज़।।।
गलती मेरी ही थी ..... वजह भी बड़ी वाजिब थी।
बात ये हुई कि उनकी पत्नी यानी हमारी प्रिय भाभी जी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक कोई अस्थि (हड्डी) टूट गयी थी।
एक प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ से संपर्क व परामर्श हुआ।
आपरेशन होगा ये तय हो गया। दोस्त टेंशन में था।

मैंने पूछा खर्चा तो काफ़ी हो जाएगा ना ?
हां... दोस्त ने सर हिलाया।।
मैंने फिर पूछा : लाखों में?
दोस्त ने फिर हाँ कहा.....।
बस यहीं मैं गड़बड़ कर बैठा ..... जब
मज़ाक में ..... दोस्त का टेंशन दूर कर के
उसे हंसाने के लिए मुंह से निकल गया

कि ...... इतने में तो दूसरी आ जाती यार ।।
मेरा दोस्त भड़क गया ।
यार का गुस्सा होना तो बनता ही है....ऐसे टेंशन वाले माहौल में.....
और दांत भींच के बोला " .. कमीने......
अब बता रहा है जब 50% एडवांस दे चुका हूँ
      
Loading...

गर्लफ्रेंड है मेरी

एक अधेड़ बिजनेसमैन अपनी पत्नी के साथ फाईवस्टार होटल के रेस्टोरेंट में डिनर कर रहा था ....!

तभी एक बीस-बाईस साल की माडर्न लड़की टाईट मिनिस्कर्ट और छोटा सा टाॅप पहने मटकते हुए आई और झुककर पति को लंबा kiss करने के बाद ' बाद में मिलते हैं ' कहकर मटकते हुए चली गई ..!

हकबकाई पत्नी लाल-पीते होते हुए फुँफकारी :- " कौन थी वो...? "

पति :- ( ईत्मिनान से ) :- " अरे वो.....ऐसे ही.....!
गर्लफ्रेंड है मेरी...! "

पत्नी :- " क्या कहा.... गर्लफ्रेंड ....? मुझे अभी, इसी वक्त तलाक चाहिए...!"

पति :- " ठीक है...कोई प्राबलम नहीं! पर सोच लो....! तुम्हें गुजारा-भत्ता तो मिल जाएगा
पर.......वो साल में दो बार दुबई माल में शापिंग, दो बार क्रूज़ में सिंगापुर- बैंकाक की सैर, गैराज में रखी मर्सीडीज़, वो मँहगे क्लबों की तुम्हारी किटी पार्टी.....! इन सब से वंचित होना पड़ेगा...! "

पत्नी सोच में पड़ गई ...!

तभी एक परिचित बिजनेसमैन अपने से आधी उम्र की जवान महिला के साथ रेस्टोरेंट में प्रवेश किया ...!

पत्नी :- " अरे....? ये मिस्टर कपूर के साथ वो लेडी कौन है....? "

पति पलटकर उस ओर देखा , फिर लापरवाही से बोला :- "वो....! वो उसकी गर्लफ्रेंड है..!"

पत्नी कुछ देर सोचती रही ...
फिर बोली :-
"अपनी वाली ज्यादा सुंदर है...! है न...? "😜😜

      

लड़की, रिक्शेवाले से

लड़की, रिक्शेवाले से -" स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे ?"

रिक्शेवाला - "मेडम बीस रुपए ",

लड़की - ( हैरान-सा मुँह बनाते हुए ) "स्टेशन के बीस रुपए ?"
रिक्शेवाला - "हाँ मेडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहाँ से "..
लड़की - ( हाथ से इशारा करते हुए) -" ये तो रहा स्टेशन.!!"

रिक्शावाला लड़की के हाथ को पीछे खींचते हुए - "मेडम, हाथ
पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाये ! "😂😂😂😂
      

Urdu ki Khoobsurti

उर्दू की खूबसूरती

लड़की - क्या कर रहे हो ?
लड़का- इज़्जत की डोर को, उलझनों की जकड़ और कश्मकश से आज़ाद कर रहा हूं ...😂😍
लड़की -मतलब ?

लड़का- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है, खोल रहा हूं .😂🏃‍♀️
      

हवस के कुत्ते

G.F : बेबी, कल मैं तुम्हारे लिए fast करूंगी... 

Boy : ना बेबी आराम से करेंगे, मज़े ले लेके धीरे धीरे feeling के साथ..

G.F : हवस के कुत्ते मैं व्रत की बात कर रही हूँ👿👿

लडकी- यार ठण्ड बहोत पड रही है, मेरे होंठ फट गए हैं...
लडका- अरे पगली अभी तो शुरुआत है, आगे आगे देख क्या क्या फटता हैं😆😆
      
Loading...

ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा

आज A.C. बस से आ रहा था।
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय बाद वे आपस में बातें करने लगे।

बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज निकाला,
लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था।

मैं समझ गया कि लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा...
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगा अपना पेन निकाला
और.
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।

और मन में मोदी जी के शब्द याद किये कि ..
ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा.😂😛😀😜😃😆😝😂😝😎😝😂
      
Loading...

जहाज डूब गया

एक बार समुद्र में एक जहाज डूब गया लेकिन उसमें से गोलू नाम का एक आदमी बच गया।
गोलू तैरते हुए एक टापू पर पहुंच गया।
महीने दो महीने बाद उसने तय किया कि यहाँ से निकलने के लिए लकड़ी की नाव बनानी चाहिए।
इसके लिए गोलू ने लकड़ी इकठ्ठा की और सुबह-सुबह नाव बनाने की तैयारी कर रहा था।

तभी एक बहुत ही खूबसूरत लड़की समुद्र से बह कर टापू पर आ गई।
उसे देखकर गोलू तुरंत ही नाव के बदले पलंग बनाने लगा।
(नोट : स्त्री हमारे मनसूबे को एक ही पल मे बदल सकती है)
      
Loading...