Blog Archive

Showing posts with label very funny jokes for kids. Show all posts
Showing posts with label very funny jokes for kids. Show all posts

बेतहाशा नाराज़

कल मेरा एक जिगरी यार मुझ से नाराज़ हो गया..... बेतहा नाराज़ हो गया..... बेतहाशा नाराज़।।।
गलती मेरी ही थी ..... वजह भी बड़ी वाजिब थी।
बात ये हुई कि उनकी पत्नी यानी हमारी प्रिय भाभी जी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक कोई अस्थि (हड्डी) टूट गयी थी।
एक प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ से संपर्क व परामर्श हुआ।
आपरेशन होगा ये तय हो गया। दोस्त टेंशन में था।

मैंने पूछा खर्चा तो काफ़ी हो जाएगा ना ?
हां... दोस्त ने सर हिलाया।।
मैंने फिर पूछा : लाखों में?
दोस्त ने फिर हाँ कहा.....।
बस यहीं मैं गड़बड़ कर बैठा ..... जब
मज़ाक में ..... दोस्त का टेंशन दूर कर के
उसे हंसाने के लिए मुंह से निकल गया

कि ...... इतने में तो दूसरी आ जाती यार ।।
मेरा दोस्त भड़क गया ।
यार का गुस्सा होना तो बनता ही है....ऐसे टेंशन वाले माहौल में.....
और दांत भींच के बोला " .. कमीने......
अब बता रहा है जब 50% एडवांस दे चुका हूँ
      
Loading...

हंसी नहीं रोक पाया

लड़का अपने दोस्त से- देखो वो लड़की मेरी तरफ देख के मुस्कुरा रही है..!

दोस्त - यह तो कुछ भी नहीं, जब मैंने पहली बार तुम्हारी शकल देखी थी तो 3 दिन अपनी हंसी नहीं रोक पाया था..! 😂 😝 😝 😝

लड़के वाले : हमारे लड़के में वैसे तो कोई कमी नहीं है,
बस हंसते हुए दांत भद्दे लगते हैं।

लड़की वाले : कोई बात नहीं, शादी के बाद हमारी लड़की उसे हंसने ही कहां देगी। 😂 😝 😂 😂
      
Loading...
mgid.com, 5656929, DIRECT mgid.com, 5659073, DIRECT

तुम तो रानी हो

पति – संसार की सभी औरतें चुड़ैल ही होती हैं ।

पत्नी गुस्से में – आपका मतलब मैं भी चुड़ैल हूँ ?

पति मासूमियत से – अरे नहीं , तुम तो रानी हो ।

पत्नी प्यार से पति के सीने से लगते हुए….

” सच में , मैं रानी हूँ ….?”
पति मासूमियत से – हाँ, उन सब की।
😜😜😜😜😜😜
      

I’M THE BOSS

बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक पोस्टर लगाया-
" I’M THE BOSS, DON’T FORGET AND REMAIN IN YOUR LIMITS "
( मैं बॉस हूं… भूलना नहीं और अपनी मर्यादाओं में रहना )

जब वह लंच के बाद लौटा तो अपनी टेबल पर उसे एक स्लिप मिली जिस पर लिखा था : “घर से आपकी श्रीमती जी का फोन आया था, वह बहुत गुस्से में बोल रही थीं

“अपने साहब को कह देना जो पोस्टर घर से ले गये हैं चुपचाप शाम को वापस यहां पर लाकर टांग दे…”।😆😆
      

बीवी को अपेंडिक्स

पति-" डॉक्टर साहब, मेरी बीवी को अपेंडिक्स के कारण भयानक दर्द हो रहा है। "

डॉक्टर-" बेवकूफ ......! मैंने एक साल पहले ही तुम्हारी बीवी के अपेंडिक्स को आपरेशन करके उसे निकाल दिया था।
इस संसार में ऐसा एक भी इंसान नहीं है, जिसके दो अपेंडिक्स हों। "

पति-" ठीक है......, आप की बात एकदम सही है डाक्टर साहब।
.
लेकिन कुछ लोगों के पास दूसरी बीवी भी तो हो सकती है। "
.
डॉक्टर बेहोश
      
Loading...
Loading...

शादी वगैरा

रानी👩 अपनी सहेली की शादी में गयी।
शादी में एक बुर्जुर्ग आदमी रानी से –
बिटिया तुम्हारी शादी वगैरा हुई कि नहीं?
रानी शरमाते हुए –
शादी तो नहीं हुयी दादाजी,

लेकिन वगैरा कई बार हो चूका है। 😜😜😛😛😂😂

      

घोड़ी का नाम

प्रेमिका ने अखबार पढ़ रहे प्रेमी को पीछे से जोरदार घूंसा मारा। इस पर प्रेमी ने कहा -क्या हुआ, प्रिये ?
प्रेमिका- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला था, जिस पर Mary (लड़की का नाम) लिखा हुआ था।
प्रेमी- अरे नहीं प्रिये, तुम्हें याद है पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था। मैंने घोड़ी की सवारी की थी। Mary उसी घोड़ी का नाम है।
अगले दिन प्रेमिका ने फिर जोरदार घूंसा मारा।
प्रेमी- अब क्या हुआ प्रिये?
प्रेमिका - तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।
      
सास जैसी बहू
लाइट नहीं थी
पप्पू पब्लिक टाय्लेट में
चिकन सूप
Kejriwal ka Ghoda - Funny Kejriwal Jokes
फ़क़ीर घर के बाहर
ग्रुप फ़ोटो की प्लानिंग
आँखो के ऑपरेशन के बाद
Dinner लो जी
कल स्कूल क्यों नहीं आए
पप्पू रेल्वे पटरी के बीच
डिटॉल की शीशी
संस्कृत की क्लास
द्रोपदी का बटवारा
कैसी रही कल की रात
सरदारजी टॉयलेट में

बोलो साँचे दरबार की जय

Read in English Font
पप्पु: यार गोलू... मेरा रिजल्ट तु देख के आजा...!
अगर एक Subject मेँ फेल हुआ तो बोलना "जय श्रीराम"...!
अगर दो मेँ फेल हुआ तो बोलना "राधे-राधे"...!
अगर तीन मेँ फेल हुआ तो बोलना"ब्रम्हा-विष्णु-महेश"...!
गोलू: Result देखकर आया।

पप्पु: क्या हुआ...?
गोलू: "बोलो साँचे दरबार की जय"...! (सब में फेल)😜😜😜😜😜😜😜😜
Host your website with iPage!
      

Pappu : yaar golu... mera result tu dekh ke aaja...! Agar ek subject mein fail hua to bolna "jai shriram"...!
Agar do mein fail hua to bolna "radhe-radhe"...!
Agar teen mein faill hua to bolanaa"bramha-viṣhṇu-mahesh"...! Golu : result dekhkar aaya.

Pappu : kyaa huaa...?
Golu : "bolo sanche darbar ki jai"...! (sab mein fail)😜😜😜😜😜😜😜😜

हॉस्टल स्टूडेंट

हॉस्टल स्टूडेंट अपने दोस्त से:
भाई धोखा हो गया धोखा
दोस्त:- क्या हो गया…??
स्टूडेंट: घर से बुक्स के लिए पैसे मंगवाए थे,
घर वालो ने बुक्स ही भेज दी… 😂 😝 😝 😝


लड़का अपने दोस्त से- देखो वो लड़की मेरी तरफ देख के मुस्कुरा रही है..!
दोस्त - यह तो कुछ भी नहीं, जब मैंने
पहली बार तुम्हारी शकल देखी थी तो 3 दिन
अपनी हंसी नहीं रोक पाया था..! 😂 😝 😝 😝
      
Loading...

इतनी मोटी घास !!

राहुल गाँधी ने अमेठी के किसानों से पूछा कि…
इतनी मोटी घास !!
क्या बाहर से बीज मगांया है ?
किसान – घास नहीं गन्ने की फसल है।
राहुल – अच्छा ! गुड़ वाला गन्ना

किसान – हाँ।

राहुल ग़ांधी – अभी इसमें गुड़ लगना शुरु नहीं हुआ ,
कब तक लगेगा ?
किसान – जब आप प्रधानमंत्री बनेंगे तब …..