Blog Archive

चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है

एक धनी प्रधानमंत्री बन सकता है
ये नेहरू ने साबित किया।
एक गरीब प्रधानमंत्री बन सकता है
ये शास्त्री जी ने साबित किया।
एक बुजुर्ग प्रधानमंत्री बन सकता है
ये मोरारजी ने साबित किया।


एक युवा प्रधानमंत्री बन सकता है
ये राजीव गांधी ने साबित किया।
एक औरत प्रधानमंत्री बन सकती है
ये इंदिरा गांधी ने साबित किया।
एक राजघराने का व्यक्ति प्रधानमंत्री हो सकता है
ये वी.पी. सिंह ने साबित किया।

Read More Hindi Jokes
शादी मे आइटम गर्ल
शराब की बुराइयां
उल्टे पुलटे विचार
सांता Medical Store पर   
Pappu बस में
पिच गीली है
गंदी मूवी
अमरुद में कीड़ा
इजाज़त है
कुछ भी करने को तैयार हूँ
अँग्रेजी बोलना सीखे
बहुत काली महिला
तुम्हारी ability क्या हैं
पुराना ट्रांसफार्मर
क्लास में एक लड़की
आधी रात को
एक शिक्षित एवं बहुआयामी व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है
ये पी.वी.नरसिंहा राव ने साबित किया।
एक कवि प्रधानमन्त्री बन सकता है
ये अटल बिहारी बाजपेयी ने साबित किया।


कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है
ये एच.डी.देवगौडा ने साबित किया।
एक प्रधानमंत्री की आवश्यकता ही नहीं है
ये डा. मनमोहन सिंह ने साबित किया।


देश पर बिना प्रधान मंत्री बने भी शासन किया जा सकता है
ये सोनिया गांधी ने साबित किया।
परन्तु एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है और इन सबसे बेहतर कार्य कर सकता है तथा भारत माता का परचम पूरी दुनिया में लहरा सकता है ये नरेन्द्र मोदी ने साबित किया।।

Host your website with iPage!
      
Loading...

केजरीवाल कि तरह

अब माँ अपने बच्चो को ऐसे डांटेगीं:
मोदी बनना है ना???😁

फिर?? राहुल जैसी हरकत क्यों की.?😕
बता, अब मनमोहन की तरह चुप क्यों खड़ा है.?😔
बोल जल्दी .......
बोल नहीं तो केजरीवाल कि तरह थप्पड़ खायेगा...!!😈😜😝😂😂
Host your website with iPage!

      
Loading...

केजरीवाल जी की तपस्या

एक बार" केजरीवाल सर जी" ने भोलेनाथ को खुश करने के लिए घोर तपस्या की.....
भोलेनाथ सर जी की तपस्या से खुश होकर के प्रकट हो गए और बोले - मैं तुम्हारी तपस्या से प्रसन्न हूं बेटा मांगो क्या मांगते हो..?.
केजरीवाल - मैं चाहता हूं कि मोदी जी इस्तीफा दें .....
भोलेनाथ .- तथास्तु


दूसरे दिन ललित मोदी का आईपीएल से इस्तीफा आ गया
और तीसरे दिन केजरीवालजी ने यह ऐलान कर दिया कि नरेंद्र मोदी और भोलेनाथ एक दूसरे से मिले हुए हैं...

Host your website with iPage!
      

भगवान से डरो
प्लाजो की जिद
उखड़ के हाथ में आ गयी   
एक बिहारी
युद्ध में जाने से पहले
टी.वी. देख रहा था
क्या प्रॉब्लम है?
मूड बन गया

खूबसूरत महिला
किसान का इंटरव्यू
बीवी ने पिटाई की
लैटर से धमकी
गुटखा खाने वाले ध्यान दें
भारतीय मर्द
अंधे हो क्या?
आधा किलो जलेबी
Loading...

500-1000 के सभी नोट बंद

500-1000 के सभी नोट बंद
मोदी : अरे !! बँक में खाता खोल लो
हम : ठीक है देखते है....
मोदी : और 6 महीने की अवधि देते है
हम : ठीक है देखते है ....
मोदी : और 12 महीने की अवधि देते है
हम : ठीक है देखते है....
मोदी : अरे !! आयकर जमा कर दो,

कम से कम जो सही तरीके से कमाया उसका तो जमा करो
हम : ठीक है देखते है....
मोदी : और 6 महीने अवधि देते है
हम : ठीक है देखते है....
मोदी : और 12 महीने की अवधि देते है।
हम : ठीक है देखते है....

मोदी : आज से 500 -1000 के सभी नोट बंद, 50 दिन में बदल लेना
हम : अरे!! ये क्या बेवकूफी है, थोड़ा तो समय दो, थोड़ी तो समझदारी दिखाओ? आपमें कुछ दयामाया है या नही? कहाँ गई मानवता? कुछ नियम कानून है या नही?
मोदी : ठीक है देखते है...😂😂 Host your website with iPage!
      
Loading...

पत्नी मायके गई

पप्पू के सिर पर चोट लग गयी तो वो डॉक्टर के पास पट्टी बंधवाने गया। डॉक्टर ने सिर पर पट्टी बांध दी और
पूछा कि चोट कैसे लगी?
पप्पू : छोड़ो डॉक्टर साहब लंबी कहानी है।
डॉक्टर: मैं फिर भी सुनना चाहता हूँ।



पप्पू : बात यह है कि पिछले हफ्ते पत्नी मायके गई हुई थी। मैं भी हवा बदलने रविवार को होटल में जा टिका। मेरे बगल के कमरे में एक खूबसूरत औरत थी। रात ग्यारह बजे उसने दरवाजा खटखटाया और माफी मांगते हुए कहा कि उसे ठंड लग रही है

अगर मैं कुछ मदद कर सकूं तो वह आभारी रहेगी। मैंने एक कम्बल दे दिया। थोड़ी देर बाद वह फिर आ गई और वही शिकायत करने लगी। मैंने उसे अपना ओवरकोट दे दिया।
आज जब मैं हथौड़ी से कील ठोंक रहा था तो अचानक मुझे समझ में आया कि उस दिन वह क्या चाह रही थी और बस, मैंने हथौड़ी अपने सिर पर दे मारी।

      
Loading...

तिब्बत मार्किट - Tibet Market

कल श्रीमती जी ने कहा : आप के पास वूलन मोज़े नहीं है चलो तिब्बत मार्किट से लेके आते हैं . .
तीन घण्टे वहाँ बिताने के बाद जब घर लौटा
तो साथ में तीन वूलन कुर्तियां, दो शाल, स्टोल, लैगिंग्स थीं
और मेरे लिए एक आश्वासन..
"यहां अच्छे कलर के नहीं है, किसी अच्छी सी दूकान से लेने पड़ेंगे"
😢😢😢😢😢😢😢
Host your website with iPage!
      
Loading...

स्वास्थ सबसे कीमती धन

स्वास्थ सबसे कीमती धन है। रोज़ अपने स्वास्थ को बेहतर बनाने पर ध्यान दो।
😊 ध्यान देने के तरीके
1- सुबह जल्दी 9 बजे उठ जायें ☀🔥
2- शौचालय तक पैदल चलें 🏃
3-नाश्ते मैं मक्खन ब्रेड 🍞🧀; कचौरी और 🍭जलेबी खाने के बाद एक लोटा चाय लें

4- इतना करने के बाद थकान होना लाजिमी है इसलिए 2 घंटा सो लें.
5- अरे सोते ही रहेंगे क्या 😋 लंच नहीँ करना.
6- हाँ तो लंच मैं दाल चावल रोटी दही सलाद पापड़ चटनी अचार और कुछ मीठा जैसे घेवर लें.
7- आऊर्वेद के अनुसार लंच के बाद थोड़ी देर सो जायें 😴😴💤(लगभग 3 घंटा )
8- अधिक देर न सोये नहीँ तो शाम के चाय ☕समोसे का समय निकल जायेगा.

9- अब डिनर मैं कुछ हल्का लें जैसे दाल मक्खनी कड़ाई पनीर दम आलू और बटर नान 🍪with एक्सट्रा मक्खन और एक आइस क्रीम🍧
10- रात के खाने के बाद टहलना बहुत ही ज़रूरी है इसलिए अपने बेड का एक चक्कर लगाये और चादर ओढ़ कर सो जाए.
बाबा आरामदेव
ज्ञान समाप्त 😝😝😝😝😝😝
Host your website with iPage!
      
Loading...