Blog Archive

शराब की बुराइयां

युगपरुष श्री केजरीवाल शराबखाने के बाहर शराब की बुराइयां बता रहे थे।
एक शराबी बोला कि सर जी आपने चक्खी है कभी ?
नहीं कभी नहीं - केजरीवाल ने कहा।

शराबी बोला - आप एक बार पी कर देखो फिर आप कहोगे तो मैं पीना छोड़ दूंगा।
केजरीवाल ने कहा कि ठीक है लेकिन मुझे चाय के कप
में देना, कही लोगों पर गलत सन्देश न जाए।

शराबी अन्दर जाकर बार टेंडर से बोला - दो पैग रम के,

चाय वाले कप में दो।
बार टेंडर तुरंत बोला कि अरे केजरीवाल फिर आ गए क्या ....
😎😜😜😜😄😄😄😄

      
Loading...

No comments:

Post a Comment