लाख लाख शुक्र है
एक बार एक पति जब अपने दफ्तर से वापस घर आया तो उसकी पत्नी ने घबराते हुए उससे लिपट कर कहा;
पत्नी: भगवान् का लाख लाख शुक्र है कि आप सही सलामत घर वापस आ गए!
पत्नी कि बात सुन पति ने हैरान होते हुए अपनी पत्नी से पूछा ;
पति: क्यों, क्या हो गया तुम इतनी घबराई हुई क्यों हो?
पत्नी: कुछ नहीं बाहर कुछ लोग कह रहे थे की एक चूटिया दारू पी कर ट्रक के नीचे आ गया है !
No comments:
Post a Comment