Blog Archive

भारतीय पुलिस

एक बार अमेरिका , चाइना और भारतीय पुलिस में बात हुई की देखते है हममें सबसे तेज़ कौन है..?? 💪 तय हुआ की जंगल में एक खरगोश 🐇 छोडा जायेगा जो सबसे पहले ढूंढ़ के लायेगा वही सबसे तेज़ होगा।

अमेरिका की पुलिस ने खरगोश 🐇 को 2 दिनों में खरगोश को ढूंढ़ लाया ।
फिर चाइना की पुलिस ने खरगोश 🐇 को ढूंढने में एक हफ्ता लगा दिया..!!
अब भारतीय पुलिस की बारी आई ....

खरगोश 🐇 जंगल में छोड़ा गया और भारतीय पुलिस 2 महीनें तक वापस नहीं आई..!
लोग उनको ढूंढने पहुँचे तो देखा भारतीय पुलिस बन्दर 🐒 🐒 को उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीट रही थी..!
. . . और बोल रही थी - कबूल कर साले तू ही खरगोश है..!!
      
Loading...

No comments:

Post a Comment