डॉक्टर :-- तुम्हें क्या प्रॉब्लम है ?
मरीज राम सिंह :-- डॉक्टर साहब मुझे कुछ याद नहीं रहता!
डॉक्टर :-- जैसे ?
मरीज :-- जैसे की मेरी पहली शादी कब हुई !
डॉक्टर :-- ओके, और कुछ ?
मरीज राम सिंह :-- मेरी दूसरी शादी कब हो गई ये भी मुझे याद नहीं !
डॉक्टर :-- अच्छा और ?
मरीज :-- हद तो तब हो गई, जब तीसरी शादी के बारे में भी मुझे बच्चों और पड़ोसियों से पता चला !
डॉक्टर :-- हे भगवान ! बड़ी ही सीरियस बीमारी है ! खैर कोई बात नहीं ! वैसे तुम्हारी कुल कितनी शादियाँ हुई है?
मरीज :-- यही तो मुझे याद नहीं !
डॉक्टर :-- ओके नो प्रॉब्लम, सब ठीक हो जायेगा ! तुम ऐसा करो पाँच हजार रूपये जमा करवा दो !
मरीज राम सिंह :-- किस बात के ?
डॉक्टर :-- मेरी फ़ीस के !
मरीज :-- किस चीज़ की फ़ीस ?
डॉक्टर :-- तुम्हारी बीमारी के इलाज की फ़ीस !
मरीज राम सिंह :-- किस बीमारी का इलाज ?
डॉक्टर :-- तुम्हारी भूलने वाली बीमारी का, और क्या !
मरीज राम सिंह :-- आपको किसने बताया ?
डॉक्टर :-- अरे यार तुम्ही ने तो अभी बताया था !
मरीज :-- मैंने कब बताया ?
डॉक्टर गुप्ता (माथा पकड़कर) :-- अभी तो बताया था मेरे बाप !
मरीज राम सिंह :-- मजाक मत करो डॉक्टर साहब ! मैं तो घर से दूध
लेने के लिये निकला हूँ, ये देखो डिब्बा..और बाहर निकल गया😂😂😂😂😂😂
No comments:
Post a Comment