Blog Archive

पति की बुराई

कुछ औरते आपस मे पति पत्नी के रिस्ते पर बात कर रही थी ।
थोड़ी देर सुन कर एक बोली :-
" अरे बहन पता नही औरते अपनी पति की बुराई कैसे कर देती है ...
अब मेरे वाले को देख लो
अक्ल के नाम का एक पैसा उसके पास नही ...
शक्ल राम ने दी नही, रंग ऐसा जैसे पैदा होते ही भट्टी मे डाल कर भून दिया हो ...

और कजूंस इतना कि कच्छे भी सैकेंड हैडं खरीद के पहनता है
खराटे इतने मारता है के दिल करता है
सोते की नाक मे मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दूँ ...
पर बहन मजाल है जो
आज तक मैंने उसकी बुराई करी हो ...
जैसा भी है मेरा तो देवता है
मैं तो नही करती उसकी बुराई👩‍🎤👩‍🔧
      
Loading...
Loading...

No comments:

Post a Comment