Blog Archive

चालीस पार

चालीस पार करने के बाद बहोत तकलीफ होती है...
कुछ अच्छा नही लगता..
30 पर थे तब कितना अच्छा लगता था.. कितना उत्साह था life में..
कभी भी कही भी जा सकते थे..अब बाहर निकलने का मन ही नही करता...
20 पर थे तब तो बहार ही कुछ और थी.. कितना भी काम करलो थकते नही थे..
पर अब तो किसी काम मे मन नही लगता...
45 तक पहुच जायेगे तो ना जाने क्या होगा सोचकर ही डर जाते है।

नही नही
मेरी उम्र की बात नही कर रहा हूँ... तापमान के बारे में बोल रहा था.
मई आने वाला है न!!
😀😀😀😀😀
      

दो दोस्तों की मुलाकात

शादी के बहुत दिनों बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई। दोनों बहुत खुश हुए और एक दूसरे के वैवाहिक जीवन का हाल पूछने लगे।

पहला: "सुनाओ! कैसे गुजर रहा है वैवाहिक जीवन?
दूसरे का जवाब:
"सब खैरियत है आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह हम दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।

प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
मेरी पत्नी बहुत सफाई पसंद है बस इसी वजह से घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।"

फिर उसने पहले से पूछा: आप सुनाओ दोस्त आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है?

पहले का जवाब:
"मेरे भाई जलील तो में भी इतना ही हो रहा हूं लेकिन हमको यूं मीठे शब्दों में बताना नहीं आता!"
😂😂😂
      

सील तोडनी जरूरी है

मोनू के पापा मम्मी आपस मे बात कर रहे थे।
पापा: शर्मा जी का फोन आया है उन्हे अपना मोनू बहुत पसंद है, वो आज शाम अपनी बेटी को लेकर बात पक्की करने आ रहे हैं।
मम्मी: ये तो बहुत अच्छी खबर है।
(यह बात मोनू ने भी सुन ली वो खुशी से उछलता हुआ अपने कमरे मे चला गया।)
मम्मी: मेहमान आ रहे हैं और गैस का सिलेंडर भी खत्म होने वाला है।
पापा: मैं ऑफिस से फोन लगा दूँगा, लडका आकर सिलेंडर दे जायेगा।

मम्मी: पर मुझे तो बाजार जाना है।
पापा: मोनू तो रहेंगा न घर पर उससे कह देता हूँ।

(पापा ने मोनू को आवाज लगाई।)
मोनू: जी पापा।

पापा: बेटा आज वो आयेगा...
तभी बीच में ही बात काटकर खुश होते हुए मोनू बोला, "मुझे पता है, मैंने आपकी बाते सुन ली थी।

(मोनू के दिमाग में शर्मा जी और उनकी बेटी थी।)
पापा: हाँ तो बेटा वो आए ना तो यह जरूर देख लेना कि सील पैक तो है, अगर सील टूटी हुई हो तो इनकार कह देना।
(मोनू के पसीने छूट गए, इससे पहले वो कुछ कहता मम्मी बोल पडी।)

मम्मी: अरे आपको नहीं पता है, आज-कल सभी सील टूट कर ही आती हैं। गुप्ता जी के यहाँ भी सील टूटी आई, माथुर जी के यहां भी सील टूटी, वहां के लोग आज-कल सील तोडकर जांच करते हैं ताकि जिसके घर जाये उसको कोई परेशानी न हो।

पापा: ऐसे कैसे, सील तोडनी जरूरी है तो हमारे सामने हमारे घर मे आकर तोडो ना।
(इससे पहले कि मोनू बेहोश होता पापा बोले।)

पापा: और हाँ मोनू आज वो शर्मा जी और उनकी बेटी बात पक्की करने आ रहे हैं।
मोनू पसीना पोछकर: अभी आप इतनी देर से सील टूटने कि किसकी बात कर रहे थे?
पापा: गैस सिलेंडर की, हरामखोर तू किसकी समझ रहा था?
मोनू: शर्मा जी की बेटी की।
      

भुक्कड़ कही का

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया, उसने बेल बजाई…
उस समय दोस्त घर पर नहीं था..😍😍
दरवाजा 5 साल के बच्चे ने! खोला,
माँ ने किचन से ही बच्चे से पूछा – कौन है बेटा ?
बेटा – अंकल आये है, मम्मी…
मम्मी – कौन अंकल ?
अंकल भी जरा उत्सुक हुए, देखने कि, बच्चा उनका परिचय कैसे देता है ।


बेटे ने कहा – मम्मी वही अंकल आये है, जिनके जाने के बाद आप हमेशा पापा से कहती हैं, कि
“तुम्हारा ये भिखारी दोस्त हमेशा खाने के टाईम पर ही आ टपकता है.. भुक्कड़ कही का…🙀😳😜
मना करता जाता है और ठूँसते जाता है ।
और खाते समय सूअर जैसी चप-चप आवाज निकालता है ।”
अंकल तो वहीं बेहोश होकर गिरे…अभी तक होश में नही आऐ हैं ...😂😂😂😂😂😂😂
ज्ञान – बच्चों को झूठ बोलना भी सिखायें…
      

कौन है वो गधा

जब लडकियों को प्यार हो जाता है
तब ,
उसके घरवाले पुछते है,
कौन है वो “गधा “…?
और जब लडको को प्यार होता है
तब ,

उनके घरवाले पुछते है
अबे ” गधे ” कौन है वो लडकी ?………
Moral : प्यार चाहे किसी को भी हो
.
.
हमेशा लडको को ही “गधा “ठहराया जाता है 😉
😁😁😁😁😁😁😁
      

पहले मुर्गी आई या अंडा

मास्टर:- पहले मुर्गी आई या अंडा???
पप्पु:- सर पहले “Blenders Pride” की 2 बोतल आई,
फिर एक बोतल Dew की आई,
फिर चटपटे चने आए और उसके साथ ही अंडे आए…
फिर मुर्गी आई, उसके साथ 2 तंदूरी रोटी आई,
फिर स्वाद आया…

मास्टर;- बैठ जा पगले क्यु दिन मे ही मन
भटका रहा है..!!!
      

एक दर्जन ब्रा

शर्मा जी ने अपनी पत्नी के लिए एक ही रंग में एक दर्जन ब्रा खरीदी और उसे दिए...

पत्नी : तुम पागल हो क्या..?

'लोग क्या समझेंगे.. कि मैं ब्रा नहीं बदलती.. 🤔 🤔'

शर्मा जी : कौन लोग... भोसड़ी के कौन लोग ⁉️
😣😣😣😠😠😠😠😣😣😣
      
mgid.com, 5656929, DIRECT mgid.com, 5659073, DIRECT
Loading...