Blog Archive

राहुल गाँधी का भाषण

एक दूरदराज के गाँव में राहुल गाँधी का भाषण था।
करीब 25 मील के सड़क प्रवास के पश्चात जब वो सभा स्थल पर पहुँचे तो देखा कि वहाँ सिर्फ एक किसान उन्हें सुनने के लिए बैठा हुआ था।
उस अकेले को देख राहुल गाँधी निराश भाव से बोले---
" भाई, तुम तो एक ही हो। समझ नहीं आता, अब मैं भाषण दूँ या नहीं ? "
किसान बोला--- " साहब, मेरे घर पर 20 बैल हैं।
मैं उन्हें चारा डालने जाऊँ और वहाँ एक ही बैल हो तो बाकी 19 बैल नहीं होने के कारण क्या उस एक बैल को उपवास करा दिया जाए ? "

किसान का बढ़िया जवाब सुन राहुल गाँधी खुश हो गए
और फिर मंच पर जाकर उस एक किसान को 2 घंटे तक भाषण दिया।
भाषण ख़त्म होने पर राहुल गाँधी बोले---"भाई, तुम्हारी बैलों की उपमा(उदहारण) मुझे बहुत पसंद आई।
तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा ? "
किसान ने जवाब दिया--- "साहब, 19 बैलों की गैरहाजिरी में 20 बैलों का चारा एक ही बैल को नहीं डालना चाहिए, इतनी अक्ल मुझमे है। लेकिन आप में नहीं है। "
राहुल गाँधी बेहोश!
      
Loading...

लड़के को बुलाओ

सत्तर वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद एक बुड्ढा, प्रत्येक एक वर्ष बीतने पर, अपनी ही पत्नी से शादी करता था.....!
बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाता,
और फिर अगले वर्ष सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता.......!!
पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी......???
आखिर में जब एक व्यक्ति से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया:---
बुढ़ऊ....ये क्या बात हूंई, की तुम हर साल ब्याह करते हो....
हर साल फेरे लेते हो......

बुड्ढा बोला :--- "बस एक ही शब्द" सुनने की खातिर.......!!!!

"कौन सा शब्द.."?
वहीं जब पंडित जी कहते हैं कि........
लड़के को बुलाओ
"बस......कसम से मजा आ जाता है.......?????
      
Loading...

छोटी सी बात

पत्नी पति से बोली: "देखो, शिव -पार्वती के फोटो में शिव जी त्रिशूल लिए हुए हैं.....
विष्णु - लक्ष्मी के फोटो में विष्णु जी चक्र के साथ हैं.....
और सीता- राम को देखिये तो राम जी के हाथ में धनुष है!
सिर्फ राधा - कृष्ण के तस्वीर में बांसुरी बजाते कृष्ण है।
ऐसा क्यूँ .........?"

पति ने समझाया:- "अरे पगली, इतनी छोटी सी बात नहीं समझती हो!!
सभी देवता अपनी पत्नियों के साथ है इसलिए अपने हथियारों के साथ हैं...
और अपने कृष्णजी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ है तो चैन की बंसी बजा रहे हैं ......!!"😁😁😀
❤सभी दमपत्तियों को समर्पित❤
      
Loading...

तुम्हें सपने में देखा

पति : 'मैंने रात तुम्हें सपने में देखा।
पत्नी : ' क्या देखा ?
पति : ' मैंने देखा कि समुद्र में हम तुम एक जहाज पर चले जा रहे हैं। इतने में एक भयंकर तूफान आता है और मैं समुद्र में गिर जाता हूं। डूबने लगता हूं कि तुम मुझे बचा लेती हो।

फिर तुम कहती हो कि मैं सात जन्मों तक तुम्हारा साथ दूंगी।
पत्नी : ' फिर ?
पति : 'यह सुनते ही मैं समुद्र में कुूद जाता हूं।
      
Loading...

सोचने का तरीका

गणित की क्लास में मैडम ने बच्चों से पूछा, एक पेड़ पर 10 कबूतर बैठे हों, और तुम उनमें से एक को गोली मार दो, पेड़ पर कितने कबूतर बचेंगे...?"
पप्पू ने हाथ उठाकर जवाब दिया,मैडम, एक गोली लगने से मर जाएगा,और बाकी धमाका सुनकर उड़ जाएंगे, इसलिए पेड़ पर एक भी कबूतर नहीं बचेगा..."
मैडम ने कहा, "बेटे पप्पू, चूंकि यह गणित की क्लास है, इसलिए तुम्हारा जवाब गलत है...इस सवाल का जवाब नौ 9 ही होगा, लेकिन तुम्हारा सोचने का तरीका मुझे पसंद आया..."

पप्पू को बेइज़्ज़ती महसूस हुई वह फिर बोला,"मैडम, क्या हम आपसे एक सवाल पूछ सकते हैं...?
"मैडम ने कहा, "ज़रूर..."
पप्पू ने सवाल किया, "एक पार्क में एक बेन्च पर बैठी हुई तीन महिलाएं सॉफ्टी (कोन वाली आइसक्रीम) खा रही हैं... एक कोन को जीभ से चाट रही है, .......दूसरी उसको दांतों से कुतर रही है, और तीसरी उसको मुंह में लेकर चूस रही है... अब आप बताइए, उन तीनों महिलाओं में से शादीशुदा कौन है...?"

सवाल सुनकर मैडम झेंप गई, शर्म से लाल हो गई, लेकिन सारी क्लास के सामने बेवकूफ साबित होने से बचने के लिए काफी देर सोचने के बाद बोलीं, "जो कोन को मुंह में लेकर चूस रही है,
वही शादीशुदा है
पप्पू मुस्कुराया, और तपाक से बोला,"नहीं मैडम, शादीशुदा वह है,जिसकी मांग में सिंदूर है, लेकिन आपका सोचने का तरीका मुझे पसंद आया

      
Loading...
Loading...

पठान डॉक्टर के पास

एक बार एक पठान बड़ा दुखी होकर डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर: क्या हुआ, इतने दुखी क्यों हो? 😗
पठान: डॉक्टर साहब, कोई सस्ता तरीका बताओ कि मेरी बीवी प्रेग्नेंट ना हो? 😑
डॉक्टर: तुम नसबंदी करवा लो। 😙
पठान: नहीं महंगा है। 😑

डॉक्टर: बीवी को iPill ले दो। 😙
पठान: नहीं यह भी महंगा है। 😑
डॉक्टर: तो सबसे सस्ता है कि कंडोम ले लो। 😙

पठान: नहीं कंडोम भी महंगा है। 😑
डॉक्टर: तो साले बीवी को Choदना बंद कर। 😬😎
पठान: यह तरीका तो 5 साल से इस्तेमाल कर रहा हूँ फिर भी बीवी प्रेग्नेंट हो जाती है। 😙

      
Loading...
Loading...

Importance of punctuation

Read in English Font
Importance of punctuation:
हिंदी टीचर : मैं तुम्हे विराम चिह्न के उदहारण बताती हूँ की किस तरह ये पुरे वाक्य को बदल सकता है ..!
"रुको, मत जाओ।"
और "रुको मत, जाओ।"😊😋
Student: ठीक है, समझ गया ..! 😙
हिंदी टीचर : अब तुम एक उदहारण दो ..

Student: "चलो, पूजा करते है।"
और
"चलो पूजा, करते है।" 😉😊😋

      
Loading...
Importance of punctuation:
Hindi Teacher: I will give you an example of how punctuation can change the meaning of a sentence..!
"ruko, mat jao."
and "ruko mat, jao."😊😋
student : ṭheek hai, samajh gaya..! 😙
hindi ṭeacher : ab tum ek udaharan do ...
Student : "chalo, pooja karte hai."
aur
"chalo pooja, karte hai." 😉😊😋
Loading...