Blog Archive

सोच बदलो

16 साल की उम्र में पहली बार किया तो
खून आया
दूसरी बार किया तो
दर्द हुआ
तीसरी बार किया तो
जलन हुई
चौथी बार किया तो

आसानी से हुआ
अरे कमीनों
शेविंग का अनुभव बता रहा हूँ
अपनी सोच बदलो😜😜😜😜😜😜😜😜😜

Host your website with iPage!
      
Loading...

फैमिली प्लानिंग वाली आँटी

पति : मुन्ना कब से रो रहा है। इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती?
पत्नी : लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो.😂😂😂😂


गुल्लू - हम टोटल 12 भाई-बहन हैं. .
बंटी - ओह. तुम्हारे घर पे फैमिली प्लानिंग वाली आँटी नहीं आती थी क्या?
गुल्लू - आती थी, उनसे भी 3 भाई हैं😅😅😅😅😅😅😂

Host your website with iPage!
      
Loading...

Men Will Be Men! 😜

वॉट्सअप पर गुरूप ग्रुप एडमिन ने *राधा* नाम के मेंबर को ग्रुप में ऐड किया...😍 उसके बाद आगे क्या हुआ...
विनोद - Hiiii राधा..! 😊
सागर - Hi राधा How Are You..? 😍
राहुल - हैलो राधा कुछ मदद लगेगी तो बोलना..? 😄
संदीप - Hello राधा, कहाँ रहती हो तुम..? 😌
राधा - मैं मुम्बई से हूँ..! 😎

संदीप - Great यार! मैंने भी अपनी पढ़ाई मुम्बई में पूरी की है..! 😉
विनोद - मेरा मामा का लडका भी मुम्बई में ही रहता है..कुछ भी मदद चाहिये तो बोलना...❤
राधा - ओके थैंक्यू..! ☺
विशाल - Hey राधा, तुम्हारी पढाई कहाँ तक हुयी है..? ✍
राधा - ग्रेजुएट हूँ..! 💪
विशाल - Wow!


अंकुश - Hi राधा तुम्हारा पुरा नाम क्या है..?
राधा - राधाकृष्णन मुथ्थस्वामी अय्यर..!
अब सुबह से ग्रुप में एक भयानक शांति छायी हुयी है..! 😂😂😜😡

Host your website with iPage!
      
Loading...

क्या बनाऊँ?

पत्नी: खाने में क्या बनाऊँ?
पति: कुछ भी बना लो क्या बनाओगी?
पत्नी: जो आप कहो।
पति: दाल चावल बना लो।
पत्नी: सुबह ही तो खाए थे।
पति: तो रोटी सब्जी बना लो।
पत्नी: बच्चे नहीं खायेंगे।

पति: तो छोले पूरी बना लो।
पत्नी: मुझे तली हुई चीजों से परहेज़ है।
पति: तो अंडा भुर्जी बना लो।
पत्नी: आज बृहस्पतिवार है।
पति: पराठे?
पत्नी: रात को पराठे नहीं खाने चाहिए।
पति: कढी-चावल?
पत्नी: दही नहीं है।
पति: इडली सांभर?
पत्नी: समय लगेगा न, पहले बोलना था।
पति: होटल से मंगवा लेते हैं।

पत्नी: रोज़ रोज़ बाहर का खान ठीक नहीं है।
पति: अच्छा मैग्गी बना लो।
पत्नी: पेट नहीं भरेगा।
पति: तो फिर क्या बनाओगी?
पत्नी: जो आप कहो।😉😉😉

Host your website with iPage!
      
Loading...

नशेडी, शराबी

एक शराबी और एक महिला के बीच झगड़ा हो गया
शराबी: तू मोटी, काली कलूटी, दांतली कही की।
महिला: तू नशेडी, शराबी कही का।
शाराबी जोर जोर से हंसने लगा और बोला,

मैं तो कल सुबह ठीक हो जाऊगा पर
तू सारी ऊमर ऐसी ही रहेगी...........😀😀😁😁😂😂😂😂

Host your website with iPage!
      
Loading...

परिवार नियोजन

एक गाँव में जिलाधिकारी नसबंदी के महत्व के बारे में भाषण दे रहा था। भाषण के बाद उसने कहा कि अगर कोई सवाल पूछना चाहे तो पूछ सकता है।
एक ग्राम सेवक खडा हुआ और बोला – गाँव वाले पूछते है कि क्या आपने खुद नसबंदी कराई है?
जिलाधिकारी ने कहा- नहीं मैंने नसबंदी नहीं कराई है।

ग्राम सेवक ने पूछा – क्या कमिश्नर ने नसबंदी कराई है?
जिलाधिकारी ने कहा- जहाँ तक मुझे जानकारी है कमिश्नर ने भी नसबंदी नहीं कराई है।
ग्राम सेवक ने फिर पूछा – क्या मंत्रालय के सचिव ने कराई है?
जिलाधिकारी ने कहा - मैं तुम्हारा सवाल समझ गया...

देखो हम सब पढ़े लिखे लोग हैं...हम बिना नसबंदी कराए ही परिवार नियोजन करते हैं।
ग्राम सेवक ने कहा ... तो मादरचोद, हमें भी पढ़ाओ लिखाओ, हमारे लand के पीछे क्यों पड़े हो 😬😬😬😃😃😃😂😂😂😂

Host your website with iPage!
      
Loading...

अजब चमत्कार

रामू जिस घर में काम करता था, उस घर के मालिक की व्हिस्की की बोतल से एक-दो पैग चुराकर पी लेना और फिर उतना ही पानी बोतल में मिला देना, उसकी आदत थी। मालिक को उसपर शक था लेकिन फिर भी उसने कुछ नहीं कहा। लेकिन जब ये रोज की ही बात हो गई तो एक दिन जब मालिक अपनी पत्नी के साथ ड्राइंग रूम में बैठा था, उसने वहीं से अपने नौकर रामू को जोर से आवाज लगाई जो किचन में खाना बना रहा था।मालिक(चिल्लाकर)—” रामू….”
रामू(किचन से)—” हाँ….मालिक ? ”

मालिक—” मेरी बोतल से किसने व्हिस्की निकालकर पी और फिर पानी मिला दिया है ?
किचन से कोई जवाब नहीं मिला। मालिक ने फिर अपना प्रश्न दोहराया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मालिक बेहद गुस्से में किचन में पहुँचा और रामू पर चिल्लाया—” ये क्या हो रहा है? मैंने जब तेरा नाम लिया तो तूने जवाब दिया लेकिन जब मैंने फिर कुछ पूछा, फिर दोबारा पूछा तो तू जवाब नहीं दे रहा। क्यों ?? ”
रामू—” वो ऐंसा है मालिक, कि, इस किचन में आपको आपका सिर्फ नाम ही सुनाई देता है, और कुछ नहीं। ”
मालिक—” ये कैसे संभव है ?....ठीक है, मैं तुझे गलत साबित करता हूँ। तू जा और ड्राइंग रूम में मालकिन के पास जाकर मुझे आवाज लगा और फिर कुछ और भी पूछ। मैं यहाँ किचन में सुनता हूँ। ”
रामू ड्राइंग रूम में मालकिन के पास गया और वहाँ से मालिक को पुकारा—” मालिक…..”..

मालिक( किचन से )—” हाँ….. रामू ? ”
रामू—” अपने घर की नौकरानी को मोबाइल किसने दिलाया ? ”
किचन से कोई जवाब नहीं मिला।
रामू ने अगला प्रश्न किया, "और फिर नौकरानी के साथ लांग ड्राइव पर कौन गया था ?”
कोई जवाब नहीं। मालिक किचन से ड्राइंग रूम में आया और बोला,"तू सही बोल रहा है रामू।...अगर कोई किचन में हो तो उसे पुकारा गया अपना नाम ही बस सुनाई देता है और कुछ नहीं।अजब चमत्कार है, भाई..!

Host your website with iPage!
      
Loading...