एक बार एक मरीज़ डॉक्टर के पास आया और बोला, "डॉक्टर साहब, मैं बहुत परेशान हूँ।"
डॉक्टर: क्यों क्या परेशानी है बताओ?
मरीज़: डॉक्टर साहब पहली पर चढ़ने के बाद मैं थक जाता हूँ, दूसरी के बाद मेरी सांस फूंल जाती है, तीसरी के बाद मेरा दिल ढोल की तरह बजने लग जाता है और चौथी के बाद मुझे ठंडा पसीना छूट जाता है।
डॉक्टर: आप की उम्र कितनी है?
मरीज़: 70 साल।
डॉक्टर: उम्र तो ज्यादा है, इस उम्र में तो आपको पहली पर ही रुक जाना चाहिए।
मरीज़: पहली पर कैसे रुक सकता हूँ, मेरा घर तो चौथी मंज़िल पर है!
Loading...
No comments:
Post a Comment