Blog Archive

पांच शादियां

5 साल के लड़के ने एक राजा की कहानी पढ़ी जिसकी पांच रानिया थी।
उसने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियां करनी है
एक खाना बनाएगी
एक मुझे गाना सुनाएगी
एक घर का ध्यान रखेगी
एक मुझे नहलायेगी....
इतने में मां बोली और एक तुझे सुलायेगी .....?

बेटा बडी़ मासूमियत से बोला नहीं माँ
मैं उनके पास नहीं
मैं तो आपके पास ही सोऊंगा
माँ की आँखों में आंसू....
जुग जुग जिए मेरा लाल....
लेकिन बेटा वो पांचो किसके साथ सोयेगी?

वो पापा के पास सो जाएंगी .....
इस बार पापा की आँखों में आँसू थे
जुग जुग जिए मेरा लाल.

      
Loading...

No comments:

Post a Comment