Blog Archive

शराबियों की दावत!

एक शराबी ने दोस्तों के लिए दारु की दावत का
प्रोग्राम बनाया,
दारू के बाद दोस्तों ने मटन खाने की इच्छा की ।
पीने के बाद तो सभी शराबी दानवीर करन बन जाते है
तो शराबी ने अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया।
रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया
और सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर में ही था।

यह देख उसने बीवी से पूछा,
“ये बकरा कहाँ से आया?”
बीवी बोली, “बकरे को मारो गोली,
ये बताओ रात को तुम चोरों की तरह
कुत्ते को कहाँ ले गए थे?”

      
Loading...

No comments:

Post a Comment