पत्नी ने घबराकर पूछा : अरे क्या हुआ ???
पति : अरे कुछ नहीं, एक लड़की स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई।
पत्नी : तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया ? उसके स्कूटर का रंग क्या था कुछ तो याद होगा।
पति : नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और नंबर तो नहीं देख पाया पर, उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था, हाथों में गुलाबी कलर की चूड़िया थीं, गहरे लाल कलर की लिपस्टिक लगाई थी, कानों में हीरे की बालियाँ थीं, उसके बाल काफी लम्बे थे, हाथों में बहुत बढ़िया मेहँदी भी लगी थी और हाँ उसके दायें गाल पे होठों के पास एक बहुत अच्छा सा तिल भी था ...
😂😂😂👉अब ये मत पूछना कि, पतिदेव की दूसरी आँख कैसे सूजी ??😆😅😄😃😂
Loading...
No comments:
Post a Comment