Blog Archive

Showing posts with label jokes for kids. Show all posts
Showing posts with label jokes for kids. Show all posts

हिरनी का मटन

एक महिला ने हिरनी का मटन पकाया
बच्चे ने पुछा: ये क्या चीज़ पकाई है
औरत : नाम नहीं बताऊगी लेकिन हिंट देती हूं जो सही जवाब देगा
उसे चाकलेट दुगी और शरमाते हुए हिंट दिया



"ये वो है जो तुम्हारे पापा अकसर मुझे प्यार से कहते थे
एक बच्चा चिल्लाया: कोई मत खाना रे
कुतिया पकी है कुतिया 😏☺😜😜😜😛😛😛

      

शादीशुदा जोड़ा बाग में

एक शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।
अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,
दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा। बचने का कोई
रास्ता न देख पति ने तुरंत 'अपनी पत्नी को' गोद में ऊपर तक उठा लिया
ताकि .....कुत्ता काटे तो उसे काटे उसकी "'पत्नी को नही।
कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका, कुछ देर तो भौंका
और फिर पीछे की तरफ भाग गया।
पति ने चैन की सांस ली और इस उम्मीद में पत्नी को
गोद से उतारा कि पत्नी उसे गले लगाएगी
तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर पानी फेरते हुए....
उसकी बीवी चिल्लाई..."मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा फेंकते तो देखा था 😡
पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ जो कुत्ते को
भगाने के लिए ....अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।"😜😡😡

Host your website with iPage!
      

बूढ़ी औरत फिल्म देखने

एक बूढ़ी औरत फिल्म देखने गई वो कभी 15 मिनट में कभी 20 मिनट
में कोल्ड ड्रिंक की कैन में मुंह लगाती और फिर कैन वहीं रख देती।
पास बैठा संता यह देखकर परेशान हो गया,


बुढिया- लेकिन बेटा तुमसे किसने कहा कि कैन में ड्रिंक थी,
मैं तो उसमें पान थूक रही थी।

Host your website with iPage!

      

बहुत सख्त व्रत

Husband : व्रत है ??
Wife : हाँ जी
Husband : कुछ खाया ?
Wife : हाँ जी
Husband : क्या ?
Wife : केला,सेव,अनार, मूंगफली, फ्रूट क्रीम, आलू की
टिक्की, साबूदाने की खीर, साबूदाने के पापड़, कुट्टू की पूरी,
सावंख के चावल, सिंघाड़े का आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह
चाय और अब जूस पी रही हूँ।

Husband- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के
बस की बात नही हैै। और कुछ खाने की इच्छा है?

देख लो कहीं कमज़ोरी न आ जाए। 😜😜😂😂😂
Host your website with iPage!
      
कामवाली बाई को कुछ लड़के छेड़ रहे थे. बाई - बतमीजी करोगे तो मोर बना दूंगी. लड़के - मोर कैसे बनाओगी ....... ............. http://bit.ly/Chutkulay02-11

हॉस्टल स्टूडेंट

हॉस्टल स्टूडेंट अपने दोस्त से:
भाई धोखा हो गया धोखा
दोस्त:- क्या हो गया…??
स्टूडेंट: घर से बुक्स के लिए पैसे मंगवाए थे,
घर वालो ने बुक्स ही भेज दी… 😂 😝 😝 😝


लड़का अपने दोस्त से- देखो वो लड़की मेरी तरफ देख के मुस्कुरा रही है..!
दोस्त - यह तो कुछ भी नहीं, जब मैंने
पहली बार तुम्हारी शकल देखी थी तो 3 दिन
अपनी हंसी नहीं रोक पाया था..! 😂 😝 😝 😝
      
Loading...

इतनी मोटी घास !!

राहुल गाँधी ने अमेठी के किसानों से पूछा कि…
इतनी मोटी घास !!
क्या बाहर से बीज मगांया है ?
किसान – घास नहीं गन्ने की फसल है।
राहुल – अच्छा ! गुड़ वाला गन्ना

किसान – हाँ।

राहुल ग़ांधी – अभी इसमें गुड़ लगना शुरु नहीं हुआ ,
कब तक लगेगा ?
किसान – जब आप प्रधानमंत्री बनेंगे तब …..


      

स्कूल जाने का टाइम

Read in English Font
माँ :- उठ बेटा, तेरा स्कूल जाने का टाइम हो गया है! 😒😒
बेटा :- (नींद में): मन नहीं है स्कूल जाने का!😔😔
माँ :- कोई 2 कारण बता कि तू स्कूल क्यों नहीं जाना चाहता !😒😒
बेटा :- (पहला कारण) - कोई भी बच्चा मुझे पसंद नहीं करता! 😞😞
(दूसरा कारण) - कोई भी टीचर मुझे पसंद नहीं करता !😞
माँ :- ये कोई कारण नहीं हैं।
उठ, स्कूल जाना ही पड़ेगा।😒


बेटा :- अच्छा माँ तू मुझे कोई 2 कारण बता की मैं स्कूल क्यों जाऊ😞😞
माँ :- (पहला कारण )- तू 42 साल का है, तुझे अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए!😒😒
(दूसरा कारण)- तू स्कूल का प्रिंसिपल है!

😜😜😳😳😂😀
      
Loading...

संस्कृत की क्लास

संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा = पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ.😳
“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”.
पप्पू = राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है.😄😃
गुरूजी = मूर्ख, ये अर्थ नही होता है. चल इसका अर्थ बता:-😳
“बहुनि मे व्यतीतानि, जन्मानि तव चार्जुन.”
पप्पू = मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं,
सभी का जन्म चार जून को हुआ है.😝😝

गुरूजी = अरे गधे, संस्कृत पढता है कि घास चरता है. अब इसका अर्थ बता:-
“दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा.”
पप्पू = दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे मे है.😄😝
गुरूजी = अरे पागल, तुझे 1 भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ?😡
पप्पू = मालूम है ना.
गूरूजी = तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना.-
हे पार्थ त्वया चापि मम चापि…….! क्या अर्थ है जल्दी से बता.

पप्पू = महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि……..😘😜
गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही कहते हैं = हाँ, शाबास, बता क्या कहा श्रीकृष्ण ने अर्जुन से……..?😳😳
पप्पू = भगवान बोले = अर्जुन तू भी चाय पी ले, मैं भी चाय पी लेता हूँ. फिर युद्ध करेंगे.
गुरूजी बेहोश………….

      
Loading...

पप्पू और मास्टर जी

Read in English Font
मास्टर जी: अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं और फिर 2 बिल्ली दूं तो,
तुम्हारे पास कितनी बिल्लियां हो जाएंगी?
पप्पू: 7
मास्टरजी: नहीं, मेरा सवाल दोबारा ध्यान से सुनों,

अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं और फिर 2 बिल्ली दूं तो,
तुम्हारे पास कितनी बिल्लियां हो जाएंगी?
पप्पू: मास्टर जी 7
मास्टर जी: नहीं, मैं तुम्हें अलग तरीके से समझाता हूं...
अगर मैं तुम्हें 2 सेब दूं, फिर 2 सेब दूं और फिर 2 सेब दूं तो,
तुम्हारे पास कितने सेब हो जाएंगे...?
पप्पू: जी 6

मास्टर जी (खुश होकर): शाबाश, अब अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं और फिर 2 बिल्ली दूं तो,
तुम्हारे पास कितनी बिल्लियां हो जाएंगी?
पप्पू: कितनी बार बोलूं 7
मास्टर जी (गुस्से से पीटते हुये ): अबे कमीने, जब सेब 6 हो रहे हैं तो बिल्ली 7 कैसे हो जाएंगी?
पप्पू(रोते हुए): क्योंकि, मेरे घर पर एक बिल्ली पहले से ही है..!!

      
Loading...
Teacher: “If I gave you 2 cats and another 2 cats and another 2, how many would you have?”
Pappu: “Seven.”
Teacher: “No, listen carefully… If I gave you two cats, and another two cats and another two, how many would you have?”
Pappu: “Seven.”
Teacher: “Let me put it to you differently. If I gave you two apples, and another two apples and another two, how many would you have?”
Pappu: “Six.”
Teacher: “Good. Now if I gave you two cats, and another two cats and another two, how many would you have?”
Pappu: “Seven!”
Teacher: “Pappu, where in the heck do you get seven from?!”
Pappu: “Because I’ve already got a cat!”